जिला मुख्यालय में 07 को मिलें वनाधिकार पत्र
दमोह। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिले में भी आज गरीब कल्याण सप्ताह के तहत वनाधिकार पट्टा वितरण उत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का लाइव संबोधन जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, वनमण्डलाधिकारी विपिन पटेल, सहित अधिकारियो और हितग्राहियों ने सुना। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण की व्यवस्था जिले के साथ ही सभी जनपद पंचायतों में भी की गई थी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण राठी, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी तथा वनमण्डाधिकारी ने 07 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्रों का वितरण किया। ज्ञात हो कि वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत एम.पी. वनमित्र पोर्टल पर जिले सहित प्रदेश भर में 22 हजार दावेदार पात्र पाये गये। इन पात्र दावेदारों को वन अधिकार पत्रों का वितरण यहां गरीब पखवाड़े के अंतर्गत वनोत्सव के रूप में आयोजित गरिमामय सादे कार्यक्रम में आज किया गया।
इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति रेखा पांचाल ने बताया दमोह जिले में लगभग 400 व्यक्तिगत दावेदारों में से सात दावेदार और समस्त विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों में 5-5 दावेदारों को वन अधिकार पत्र का वितरण जनप्रतिनिधियों उपस्थिति में किया गया।
इसी प्रकार जबेरा जनपद पंचायतों में वनाधिकार उत्सव अंतर्गत वनाधिकार पत्रों का वितरण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस संबंध में सीईओ जबेरा श्री अवधेश सिंह ने बताया यहां ग्राम पंचायत मुड़ेरी के ग्राम ककरेटा के चंदू गौंड, रामकेश गौड़, रघुवर गौड़, पूरनसी गौड़, राम सींग को वनाधिकार पट्टे दिये गये। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, जुगल शर्मा, राजेश सिंघई, प्रकाश सिंह धुर्वे, सरपंच रविशंकर बाजपेयी, सहारा ठाकुर, तहसीलदार अरविंद यादव, निरपत सिंह, धनराज सिंह, सुदीप झारिया, सुधीर श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, नारायण शर्मा, मयंक जैन उपस्थित रहे। इसी प्रकार अन्य जनपद पंचायत मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजन कर हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र वितरण किये गये।
नारायणपुरा से वन अधिकार उत्सव की शुरुआत
इसी तारतम्य में जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत नारायणपुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पँचायत दमोह के अध्यक्ष शिवचरण पटेल, हटा विधायक पी एल तंतवाय, जनपद पंचायत हटा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बद्री व्यास ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के 05 दावेदारों को निःशुल्क पट्टे संबंधी प्रमाण पत्र जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये ।हटा जनपद सीईओ ब्रतेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशानुरूप विकासखण्ड स्तरीय शिविर में आज नारायणपुरा ग्राम पंचायत के पनारी गांव के हितग्राही रत्तू गौंड,रज्जू गौंड ,ग्राम बनोली से बहादुर आदिवासी, बाबूलाल, भंवरलाल गौंड को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया है सभी हितग्राहियों को मौके पर पट्टे सबंधित प्रमाण पत्र दिए गए हैं, आगामी समय मे हटा जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों में भी शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
0 Comments