Header Ads Widget

गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत सबको साख सबका विकास कार्यक्रम तहत.. 111 कृषकों को 45 लाख केसीसी के माध्यम से ऋण वितरण.. 185 कृषकों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि.. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साख सीमा देकर ऋण वितरण ..

 गरीब कल्याण सप्ताह, सबको साख सबका विकास..

दमोह। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गरीब कल्याण सप्ताह के आयोजन के तहत आज जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंके दमेाह में सबको साख सबका विकास कार्यक्रम के तहत प्रतीक स्वरूप 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सबको साख सबको विकास कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी सहकारी समितियों और पंचायत स्तरों पर भी देखा व सुना गया।

 गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत जिले में पशु पालक कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की साख सीमा जारी की गई, जिसमें कुल 111 कृषकों को 45.40 लाख का किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण वितरण किया गया। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सम्मान निधि 185 कृषकों को 173.56 लाख किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साख सीमा देकर ऋण वितरण किया गया। 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के तहत आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों को ऋण स्वीकृति वितरण का कार्य किया गया, जिसमें पशुपालन, मत्स्य, कृषि सेक्टरों से जुडे किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का कार्य किया गये, जिसमें 0 प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण प्राप्त होगा। उन्होंने कहा इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने नवीन घोषणा की है, इसके क्रियान्वयन के संबंध में आगामी कार्यवाही की जाएगी।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री एसके कनौजिया ने कहा गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत ष्सबको साख सबका विकास इस योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी तरह के कार्यक्रम जिले की सभी शाखाओं, समितियों एवं ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जी का लाइव टेलीकास्ट देखा गया। साथ ही मुख्यालय पर जिस तरह ऋण वितरण किया गया, उसी तरह जिले की सभी शाखाओ में भी वितरण किया गया है, जिला सहकारी बैंक खरीफ फसल में लगभग 134 करोड़ ऋण वितरण कर चुका है। 

उन्होंने कहा जिला सहकारी बैंक में 450 करोड का डिपाजिट है, सशक्त भूमिका पूरे जिले के विकास के लिए यह बैंक निर्वाह करता है और यह बैंक जितना सशक्त होगा उतना ही किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा आज 800 करोड़ प्रदेश स्तर पर सहकारी बैंकों को शासकीय सहायता दी गई है, जिसमें जिले के सहकारी बैंक के 13 करोड़ सहायता दी गई है, बैंक का कैपिटल बढ़ेगा तो किसानों को और ज्यादा अच्छे से 0 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे सकेंगे, किसान के समृद्धि में बैंक की जो भूमिका है, उसका निर्वहन और अच्छे तरीके से कर पाएंगे। जीएम ने बताया इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए 30000 कृषकों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसको घर बैठें टी. व्ही., लेपटाप, मोबाईल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले की 17 शाखाओं में 102 सहकारी समितियों में, 350 उचित मूल्य की दुकानों में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में, दुग्ध सहकारी समितियों में, विपणन संघ के गोदामों, बीज सहकारी समितियों में तथा कृषक समूह में बैठकर देखा गया।

हितग्राहियों को मोटर साईकिल विथ आइसबाक्स वितरित

इसी अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित सबका साख सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत मत्स्य विभाग द्वारा श्री धनीराम रैकवार पिता श्री मोहनलाल रैकवार, श्री रामस्वरूप रैकवार पिता श्री नन्नू रैकवार एवं श्री मानकलाल रैकवार पिता श्री सीताराम रैकवार को नील क्रांति योजनांतर्गत मोटरसाईकिल विथ आइसबाक्स का वितरण किया गया। साथ ही श्री रामसेवक पिता श्री नन्हे लाल रैकवार को मछुआ क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। PRO श्री YA कुरैशी की कलम से 

Post a Comment

0 Comments