Header Ads Widget

कोरोना संक्रमण काल में हवा से आक्सीजन तैयार करने शासन ने भेजे 23 कांसेन्ट्रेटर.. कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक रात 8 बजे तक खोलनेे, अवकाश के दिन भी सैम्पल लेने, कंटेनमेंट क्षेत्र में दवा उपलब्धता के निर्देश दिए..

कलेक्टर ने समीक्षा करके दिए अहम दिशा निर्देश
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में सीएमएचऔ और सिविल सर्जन से कहा है कि सभी ऑक्सीजन सैलेण्डर रिफिल करवा लिए जायें। सतत् उपलब्धता सुनिश्चित रखी जायें। श्री राठी आज शाम स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया आज जिले को शासन से आज 23 कांसेन्ट्रेटर प्राप्त हो गये हैं, इसमें 16 जिला अस्पताल में और 07 ब्लाक स्तर पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा 08 पहले से यहां उपलब्ध हैं। कांसेन्ट्रेटर एक ऐसा उपकरण है जो हवा से ऑक्सीजन तैयार कर लेता है। बैठक में CMOH, सिविल सर्जन सहित अन्य खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री राठी ने चिकित्सों से कहा कंटेनमेंट क्षेत्रों से सतत् सर्वे होता रहे। उन्होंने बैठक में कोविड केयर सेंटरवार मरीजों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री राठी ने सभी अस्पतालों में एक्सरे सुविधा की चर्चा करते हुए, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी देते हुए जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के संबंध में दोनेां जिला प्रमुखों से कहा बैठक में सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों से कहा प्रतिदिन सैम्पल हों, अवकाश के दिनों में भी सैम्पल हों, सुनिश्चित किया जायें। 
फीवर क्लीनिक के संबंध में कलेक्टर श्री राठी ने कहा कि प्रात 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुला जायें और पर्ची बनाने का किसी तरह का शुल्क नहीं लिए जायें। पर्ची फीवर क्लीनिक में ही मिलनें की जानकारी सिविल सर्जन ने देते हुए कहा कि पूर्व से ही यह व्यवस्था की गई है, पर्ची के संबंध में डिस्पलें भी कर दिया गया है, पर्ची का शुल्क नहीं लिया जा रहा है। श्री राठी ने फीवर क्लीनिक और अस्पताल परिसर में बेरिकेस्ट के संबंध में जानकारी लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. केके अठ्या, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विशाल शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. पर सैम्पल नहीं लिये जा रहे हैं कारण का पता नहीं

    ReplyDelete