Header Ads Widget

डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुचे कलेक्टर ने होम आइसोलेट मरीज से चर्चा की.. यहां से होम आईसोलेट मरीजों की होगी निगरानी.. 24 घंटे कार्यरत रहेगा सेंटर.. कॉल सेंटर होगा शीघ्र शुरू..

यहां से होम आईसोलेट मरीजों की होगी निगरानी.. 
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज दोपहर कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे, होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा भी की। उन्होंने बुखार-सर्दी-खांसी और एसपीओ 2 आदि के संबंध में जानकारी ली। यह भी जाना घर में होम आइसोलेट का पालन हो पाता है, कि नहीं। यह भी बताया कि सेंटर से डॉक्टर का कॉल आयेगा, रिपलाई करें। समस्या पर 1075 जिले के एसटीडी कोड लगाकर कॉल करें। उन्होंने होम आइसोलेशन के संबंध में बताया कि सिंप्टोमेटिक मरीज है, जिनको कोरोना के हल्के लक्षण है, ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। 
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड कमांड सेंटर आयुर्वेद चिकित्सालय में स्थापित किया गया है, यहां से प्रतिदिन दो बार मरीज को फोन करके उसके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली जाएगी, यदि किसी परिस्थिति में मरीज को लगता है कि उसे डॉक्टर से परामर्श लेने की आवश्यकता है, तो वह खुद सेंटर पर फोन करके परामर्श ले सकेगा। उन्होंने कहा आज से यह प्रक्रिया चालू की गई है, आगामी एक-दो दिन बाद यह प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। जैसे-जैसे हम होम आइसोलेशन की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे वैसे ही हमारे मरीज की जानकारी लेने में हमें मददगार साबित होगी।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा कोविड कमांड सेंटर का नंबर 1075 जिसमें आगे एसटीडी कोड लगाकर आप इस पर संपर्क कर सकते हैं, यह एक सेंट्रलाइज्ड नंबर है जो पूरे प्रदेश में रहेगा, आपको जिस भी जिले की जानकारी चाहिए, इस नंबर के आगे उस जिले का एसटीडी कोड लगाकर आप संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा बेड की स्थिति कहां पर बैड उपलब्ध है, कहां पर नहीं है, की जानकारी इसके माध्यम से मिल सकेगी। इसके पूर्व कलेक्टर श्री राठी ने यहां स्थापित किये गये सेंटर में होम आईसोलेट मरीजों की इंट्री और पूर्ण जानकारी देखी। आज 3 इंट्री हो चुकी थी, कुल 40 मरीज आईसोलेट है। उन्होंने पंजीयन की प्रक्रिया भी देखी। श्री राठी ने डॉक्टर्स से कहा वीडियोकॉल पर मरीज से दिन में दो बार जानकारी लें। यह भी कहा वीडियो कॉल पर पल्स आक्सोमीटर लगाकर देखें भी। उन्होंने कहा यदि मरीज से संपर्क न हो पाने पर आर आरटी टीम जाकर संपर्क करेगी। यहां कंट्रोल सेंटर पर एक एम्बूलेंस 24 घंटे खड़ी रहेगी। यह भी स्प्ष्ट किया गया रात्रि में मरीज को कॉल नहीं करना है, यदि मरीज का कॉल आये तो अटेन्ड किया जाये। 
ज्ञात हो कि डिस्ट्रिक्ट कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर से कोविड-19 के मरीज होम आइसोलेट हैं, उनकी निगरानी यहां से की जायेगी। तीन शिफ्टों में टीम यहां कार्य करेगी, डॉक्टर और अन्य संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डॉक्टर को यदि लगता है, तो मरीज को जिला अस्पताल (डीसीएससी) शिफ्ट किया जायेगा। टोल फ्री नंबर 1075 को जिले के एसटीडी कोड 07812 के साथ कॉल कर सकेंगे। इस दौरान सीएमएच ओ डॉ. तुलसा ठाकुर और जिला आयुष अधिकारी डॉ. आईके कुर्मी सहित पूरी टीम मौजूद रही।
अपर कलेक्टर श्री कोपरिहा बनाये गये नोडल अधिकारी
दमोह। राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री तरूण राठी ने दमोह जिला मुख्यालय पर जिला आयुष अधिकारी के सभाकक्ष क्रमांक-04 में कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है। इसी तारतम्य में अपर कलेक्टर श्री आनंद कोपरिहा को नोडल अधिकारी एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग दमोह के जिला प्रबंधक श्री चक्रेश पटैल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments