कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया की वर्चुअल बैठक संपन्न
दमोह। आज दिनांक को कैट की ऑनलाइन मीटिंग ज़ूम एप में की गई। जिसका विषय कोरोना महामारी के चलते शहर की स्थिति को देखते हुए व्यापारियों में भय का माहौल है, अब क्या स्वैच्छिक अवकाश की ओर जाना चाहिए ? इस विषय पर कैट ने शहर के सभी व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य व्यापारी ऑनलाइन मीटिंग में एकत्रित हुए।
इस ऑन लाइन बैठक में किराना, जनरल, कपड़ा- थोक, फुटकर ऑटोमोबाइल, हार्डवेयर, होटल खाद्य पदार्थ विक्रेता , एफएमसीजी क्षेत्र से सभी ने अपने अपने सुझाव एवं अपनी बात रखी, साथ मे यह भी कि व्यापारियों को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में खुलने की अवधि का समय एवं अपने दुकान में सैनिटाइजर, मास्क, दूरी आदि इन सावधानियों को प्राथमिकता देना ही पड़ेगा ताकि आने वाले ग्राहक को टोके तो उसको खराब नहीं लगे।
साथ ही साथ हमें व्यापार इस स्थिति में करना है कि किसी भी स्थिति में हमें अपने स्वास्थ्य के साथ लापरवाही ना बरते हुए परिवार को सुरक्षित रखना है जो भी सुझाव आए सर्वसम्मति से की समीक्षा कर प्रशासन से संपर्क किया जाएगा। मीटिंग में पधारे सभी व्यापरियो का आभार मालिक चंद सचदेव द्वारा माना गया माना। बैठक में कैट से जुड़ी लगभग सभी प्रमुख पदाधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए तथा सभी ने अपने विचार एक दूसरे से शेयर किए।
0 Comments