नीट की परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं को सेवा भारती द्वारा निःशुल्क काढ़ा एवं पानी वितरण किया गया..
भोपाल। 13 सितंबर रविवार को प्रदेश भर से हजारों छात्र छात्राएं नीट की परीक्षा देने आए थे। जिनको कोरोना के बचाव हेतु सेवा भारती भोपाल द्वारा सेवा कार्य करने के उद्देश्य से मानसरोवर कालेज द्वारा निर्मित आर्युकवेदिक काढ़ा को केंद्रीय स्कूल क्रमांक एक दो एवं विभिन्न सेंटरों पर पानी की बोतल सहित वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री रामेन्द्र जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजनारायण जी, पूर्ण कालिक कैलाश जी, महावीर मण्डल सदस्य सत्येन्द्र साहू, मुकेश जी, जितेंद्र साहू एवं कई स्वमसेवको व मानसरोवर कालेज के शिक्षकों, दीदीओ ने सुबह10 वजे से शाम 5 वजे तक शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवा भाव से काढ़ा, पानी की बोतल,फलफ्रूट वितरित किए।
भोपाल। 13 सितंबर रविवार को प्रदेश भर से हजारों छात्र छात्राएं नीट की परीक्षा देने आए थे। जिनको कोरोना के बचाव हेतु सेवा भारती भोपाल द्वारा सेवा कार्य करने के उद्देश्य से मानसरोवर कालेज द्वारा निर्मित आर्युकवेदिक काढ़ा को केंद्रीय स्कूल क्रमांक एक दो एवं विभिन्न सेंटरों पर पानी की बोतल सहित वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री रामेन्द्र जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजनारायण जी, पूर्ण कालिक कैलाश जी, महावीर मण्डल सदस्य सत्येन्द्र साहू, मुकेश जी, जितेंद्र साहू एवं कई स्वमसेवको व मानसरोवर कालेज के शिक्षकों, दीदीओ ने सुबह10 वजे से शाम 5 वजे तक शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवा भाव से काढ़ा, पानी की बोतल,फलफ्रूट वितरित किए।
0 Comments