आजाद अध्यापक संघ की जिला कार्यकारिणी गठित
दमोह। उपकाशी हटा एम.एल.बी. स्कूल के पीछे मुकेश साहू के निज निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आजाद अध्यापक संघ जिला दमोह के जिला अध्यक्ष ठाकुर खिलान सिंह के द्वारा संघ की प्रान्त प्रमुख बहन शिल्पी सिवान की अनुशंसा की सहमति के द्वारा जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आजाद अध्यापक संघ की टीम का गठन किया गया। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष सर्व श्री समीम खान, उपाध्यक्ष कामता प्रसाद तंतवाय व सतीश मिश्रा, सचिव के पद पर संदीप कुमार पांडे व पवन कुमार अहिरवार, सह सचिव मुकेश साहू, महामंत्री प्रेम लाल साहू, कोषाध्यक्ष कमलेश साहू एवं मीडिया प्रभारी कमलेश साहू व मुकेश साहू, जिला प्रवक्ता जावेद खान को नियुक्त किया गया।
साथ ही सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई एवं उपकाशी हटा से संगठन की शुरुआत की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षक साथियों के समक्ष आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।
दमोह। जिला सेन समाज द्वारा एक सामान्य बैठक का तेन्दुखेड़ा स्थित सेन धर्मशाला में किया गया जिसमें श्री संत शिरोमणि सेन जी महाराज की धर्मशाला निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई एवं तेन्दुखेड़ा में बन रही सेन धर्मशाला के निर्माण हेतु विचार विर्मश किया गया। इसके बाद बैठक में जिला अध्यक्ष मुकेश सेन द्वारा सर्वसहमति से तेन्दुखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर सुरेंद्र सेन, उपाध्यक्ष दलू सेन, सचिव राजकुमार सेन एवं कोषाध्यक्ष मोनू सेन को नियुक्त किया गया।
बैठक में नाथूराम सेन, लाखन सेन, राम प्रसाद सेन, धनीराम सेन, काशीराम सेन, मुन्ना सेन, जुगराज सेन, मुलाम सेन, खूबवन सेन, हुकम सेन सहित सेन समाज के लोगों की उपस्थिति रहीं।
शिक्षित बेरोजगार युवाओं के समर्थन रैली आज
दमोह। एनएसयूआई दमोह के तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के समर्थन में सादगीपूर्ण रैली का आयोजन किया गया है जो आज 14 सितंबर को सुबह 11 बजे की किल्लाई नाके से बस स्टैंड होते हुए घंटाघर से अंबेडकर चैक तक संपन्न होगी। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शुभम तिवारी ने सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं से रैली में शामिल होने की अपील की है एवं कहा कि शिक्षित बेराजगार युवाओं को संबल प्रदान करने हेतु सहयोग और समर्थन प्रदान करें जिससे युवाशक्ति की उर्जा का सदुपयोग हो सकें।
0 Comments