NSUI ने नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली रैली
दमोह। समाज में फैल रही बेरोजगारी और उसका दंश झेल रहे शिक्षित युवाओँ के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के आह्वान पर एवं जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन और नेता प्रतिपक्ष राशू चैहान के नितृत्व में एनएसयूआई ने रैली निकालकर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित किया।जोश से भरे हुए युवाओ ने किल्लाई नाका चैराहे से रैली प्रारम्भ की जो बस स्टैंड घण्टाघर से होते हुए अम्बेडकर चैक पहुंची। रैली मंे संघ के छात्र दुकानदारों और सड़क किनारे दुकान लगाएं फल विक्रेताओं से भीख मांगते और नारे लगाते रहें इसके बाद अंबेडकर चैक पर रैली का समापन हुआ। इस संबंध में NSUI के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी बताया कि शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती जा रही है रोजगार के अवसर भी समाप्त हो रहे है ऐसे में युवा परेशान है और अवसाद की स्थिति में है अगर जल्द ही व्यवस्थित प्रयास नहीं किये गए तो समाज में विघटन की स्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी।
अपना हक मांगने के लिए भीख मांग कर हम यही संदेश देना चाहते है कि हमारा भी भविष्य सुरक्षित करने के लिये सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिये। रैली में जिलाध्यक्ष एनएसयूआई शुभम तिवारी, चंदन ताम्रकार, अजय जाटव, आमिर खान, मनोज अहिरवार, जया ठाकुर, राम मिलन कुर्मी, हेमेंद्र प्रताप, भरत सिलावट, आकाश रैकवार, बलराम रैकवार, नरेश, प्रकाश राज की उपस्थिति रही।


0 Comments