अक्टूबर के पच्चीसवे दिन कोरोना से मिली हल्की राहत..
दमोह। जिले में अक्टूबर के 25 वे दिन चार माह बाद कोरोना केसों की संख्या में कमी दर्ज की गई। रविवार को जहा सिर्फ तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई वहीं चार मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी भी की है।
आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दमोह जिले में 25 अक्टूबर 2020 तक टेस्ट हेतु 29364 प्रकरण भेजे गए थे। जिनमें से 29283 की रिपोर्ट प्राप्त हो चख्ुकी है। इनमें 2070 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 1848 व्यक्ति ठीक भी हो चुके है जबकि 57 की मृत्यु हुई है। अभी जबकि मात्र 81 मरीजों की सेंपल जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

0 Comments