पूर्व मंत्री जयंत मलैया के निवास पर संवेदनाए व्यक्त की
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल आज पूर्व वित्तमंत्री श्री जयंत कुमार मलैया के निवास पहुंचे। जहां उन्होंने बाबूजी स्वर्गीय विजय मलैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने श्री मलैया और परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
उल्लेखनीय है वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय कुमार मलैया का 6 अक्टूबर को करीब 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद आज ही श्री पटेल अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुचे थे।
इस दौरान उन्होने सबसे पहले मलैया मिल परिसर पहुचकर मलैया परिवार से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर हटा विधायक श्री पीएल तंतुवाय और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामकली तंतुवाय भी मौजूद रही।
केंद्रीय मंत्री ने बड़ी देवी जी पहुचकर दर्शन किए..
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री पहलाद पटेल आज दमोह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मॉ बड़ी देवी मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया और देश के सुख समृद्धि की कामना की।
वहीं उनके दमोह स्थित आवास पर पहुचे अनेक लोगों ने श्री पटेल से मुलाकात की तथा अपनी बात रखी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, मोन्टी रैकवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।




0 Comments