Header Ads Widget

बड़ी देवी जी दरबार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब.. जवारा विसर्जन के साथ नवरात्र पर्व .संपन्न. बूंदाबहु मंदिर में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज संपन्न.. इधर दुर्गा पांडालो में रोको टोको कार्यक्रम अंतर्गत बाटे गए मास्क..

बड़ी देवी जी दरबार में उमड़ा आस्था का जनसैलाब..

दमोह। कोरोना काल के बीच शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान देवी प्रतिमा स्थापना से लेकर देवी मंदिरों में धार्मिक आयोजनों को प्रशासनिक दिशानिर्देशों में मिली छूट के बीच 9 दिनों तक चलने वाला शारदीय नवरात्र महोत्सव रविवार को जवारा विसर्जन के साथ लगभग संपन्न हो गया वही सोमवार को दशहरा जलूस के बजाय प्रतिमा विसर्जन के साथ वर्ष में एक बार आने वाला यह महापर्व संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी चैकसी के साथ तैयारियां कर ली गई है।

नवरात्र पर्व के अंतिम दिन रविवार को सुबह से ही बड़ी देवी जी के दरबार में श्रद्धालु जनों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी योगी अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक थी इसके बावजूद बच्चों ने पूरी श्रद्धा और तन्मयता के साथ माता रानी के दूर से ही दर्शन पूजन अर्चन करते हुए 9 दिनों से जारी अपने संकल्प को पूरा किया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने माता रानी को श्रंगार और भैंट सामग्री समर्पित की तथा जवारो के दर्शन किए।


 वही 9 दिनों से चल रहे अखंड जय माता अंबे जय जगदंबे संकीर्तन का भी समापन हुआ मंदिर के पुजारी आशीष कटारे ने बताया कि सभी कार्यक्रम प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार भक्तों द्वारा श्रद्धा समर्पण के साथ लगातार 9 दिनों तक भक्ति पूर्वक संपन्न कराए गए।

बूंदाबहु मंदिर में हुआ हवन पूजन व कन्या भोज

दमोह। नगर के हृदय स्थल पर स्थित बूंदाबहु मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पंडितो के द्वारा हवन पूजन किया गया। वही इस अवसर पर कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। जिसमें कन्याओं को भजन कराकर प्रसाद वितरण किया गया। 

 दुर्गा पांडालो में रोको टोको कार्यक्रम अंतर्गत बाटे मास्क

दमोह। रोको टोको कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशानुसार जिले के दुर्गा पंडालों में रोको टोको कार्यक्रम से जुड़ी स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर निशुल्क मास्क वितरण कर आमजन को जब तक वैक्सीन नहीं तब तक मास्क ही  आपकी दवाई और सुरक्षा है, लगातार साबुन से हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश देकर जिले की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर कोरोना पर लोकगीत गाकर भी कोरोना से बचाव के प्रति भक्त जनों को सावधान किया जा रहा है..

Post a Comment

0 Comments