नवरात्र पर्व के समापन पर सफाई कर्मियों का सम्मान
दमोह। नगर पालिका टाउन हॉल में स्वर्गीय श्री तुलाराम साहू कक्का पूर्व पार्षद की स्मृति में नगर के 39 वार्ड के सफाई कर्मी एवं देवियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक सत्येंद्र साहू युवा समाजसेवी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने सभी को नवरात्र पर्व की शुभकामनाए देते हुए कोरोना संक्रमण काल में सफाई कामगारों द्वारा दिन रात मेहनत करके शहर को साफ सुथरा रखकर संक्रमण को फैलने से रोकने में दिए गए अहम योगदान के लिए बधाईया दी तथा सम्मान का सच्चा हकदार बताया।
कार्यक्रम में अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सतीश तिवारी, विक्रम सिंह राजपूत, राकेश जैन पुजारी, गोविंद सिंह तोमर, अक्षत गोस्वामी रहे। संचालन सफाई कामगार संघ के जिलाध्यक्ष सिकंदर खरारे ने किया। कार्यक्रम में सभी कामगारों को श्रीफल सैनिटाइजर हाथ की गलत और मार्क्स देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहां की बड़े-बड़े अधिकारियों कर्मचारियों नेताओं का सम्मान तो होता रहता है लेकिन जो वास्तव में जमीन पर गंदगी साफ करते हैं इनका सम्मान बहुत जरूरी था आए दिन फेसबुक व्हाट्सएप मैं सिर्फ लिखा जाता था वह पोस्ट डाली जाती थी लेकिन मेरे मन में विचार आया की जमीन में काम करने वाले सफाई करने वाले सफाई कर्मी माताओं बहनों का सम्मान मंच से होना चाहिए और एक दिन की तैयारी में मेरा मौन व्रत के बावजूद फोन पर व्हाट्सएप पर सम्मान समारोह की तैयारी की गई और जमीन पर काम करने वाले सफाई कर्मियों का आज सम्मान करके मुझे बड़ा गर्व हो रहा है।
कार्यक्रम में अतिथि सतीश तिवारी ने सभी वाल्मीकि समाज को एकता का मंत्र दिया कि हमेशा एक जुट रहें क्योंकि गुटबाजी और फूट का फायदा नेता और अधिकारी उठाते हैं और इससे मांगे पूर्ण नहीं हो पाती है। संचालन राम अवतार बाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम में सभी 39 वार्ड के सफाई कर्मी माताएं बहने उपस्थित रहे एवं सहयोगी के रुप में मुकेश यादव, मनीष जोसफ, राकेश जैन पुजारी, अभिनव टंडन, आदित्य सुरेखा, नीरज जीवाला, पवन भदोरिया, संजीत राय, सौरभ साहू गौरव शर्मा एडवोकेट संजय साहू ऐसे कई समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हुआ।





0 Comments