तीन पोजेटिव रिपोर्ट आने से टोटल केस हुए 2233..
दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण का छिटपुट असर बरकरार है। दीपावली के दिन भी 3 नए मरीज मिले हैं वही 5 मरीजों ने स्वस्थ्य होकर घर वापसी की है। आज जो 3 नए मरीज मिले हैं वह शहरी क्षेत्र के हैं। पांच सौ से अधिक रिपोर्ट आना शेष हैं।
नवंबर के 14 वे दिन तीन पोजेटिव रिपोर्ट आने से जिले में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 2233 हो गई है। वही 5 मरीजों के कोरोना को मात दे देने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 2013 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में कोरोना से मौत की संख्या 65 तक पहुंच चुकी है। अभी 500 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि डेढ़ सौ के करीब के एक्टिव बताए जा रहे हैं।
0 Comments