बिलवारी मुहल्ला सांई मंदिर मे 1100 दीपक जलाए गये..
दमोह। स्व. श्री हरिनारायण पाठक स्मृति मे निर्मित सांई-शिव हनुमान मंदिर मे दीपावली के पावन पर्व पर 1100 दीपक जलाए गये। मंदिर के व्यवस्थापक पं.आशीष पाठक,मोन्टी रैकवार ने बताया कि दीपावली पर प्रतिवर्ष दीपोत्सव का पर्व मनाया जाता है।इस बार दीपोत्सव का सौभाग्य श्रीमती विमला पटेल,संदीप पटेल के लिए प्राप्त हुआ जिन्होंने सांई-शिव मंदिर मे मनोकामना मांगी थी जो पूर्ण हो गई मनोकामना पूर्ण होने पर 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाया गया।
मंदिर के पुजारी सत्यम तिवारी ने बताया कि एक बार दीपावली के दिन दुकानदार ने साईं बाबा को दीपक जलाने के तेल नही दिए। साईं बाबा मुस्कराकर वहां से चल दिए और वापस द्वारका माईं में आ गए। साईं बाबा ने पानी से उन दीपकों को जलाया, वो दीपक ऐसे जल रहे थे मानों घी से जल रहे हों। यह चमत्कार पूरी शिरडी ने देखा और देखकर हर कोई सांई बाबा जय-जयकार करने लगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड के वरिष्ठ राजू दुबे, आशीष पाठक, मोन्टी रैकवार, जागृति पाठक, विमला पटेल, रोहित राय, सुधा ठाकुर, रजनी सेन, कविता रैकवार, शकुन शिबहरे, वर्षा पटेल, सरिता पटेल, राहुल राय, गौरव शर्मा, नितिन ठाकुर, अजय दीक्षित, जय मिश्रा, संदीप पटेल, संदीप मिश्रा, निक्की रैकवार, गिरजा चक्रवर्ती, रिद्धि पाठक, वंदना चक्रवर्ती, आकाश सेन, रत्नेश ठाकुर की मौजूदगी रही। मोंटी रैकवार की रिपोर्ट..
0 Comments