Header Ads Widget

भगवान महावीर निर्वाणोत्सव हेतु सजधज कर तैयार बड़े बाबा की अतिशय स्थली.. बकस्वाहा में सन्मति सुनीलम नेत्र चिकित्सालय का भूमि पूजन 30 को.. पूर्व मंत्री मलैया ने किया भगवान धन्वंतरि पूजन.. गोवर्धन पर्वत बांदकपुर में गोवर्धन पूजन 22 को

 भगवान महावीर निर्वाणोत्सव हेतु सजधज कर तैयार बड़े बाबा की अतिशय स्थली.. दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी का मोक्षकल्याणक महोत्सव 21 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । पूज्य बड़े बाबा की अतिशय स्थली और छोटे बाबा आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की तपोस्थली को साजसज्जा कर भव्य रूप प्रदान किया गया है।

विद्यानिधि आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से इस अवसर पर प्रातः  भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, संगीतमय महावीर पूजन, विधान होगा । अत्यंत भक्ति भावपूर्वक बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रभु चरणों में निर्वाण लाडू अर्पित किया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।
प्रचारमंत्री जयकुमार जैन जलज एवं धार्मिक आयोजन मंत्री अजय जैन निरमा ने बताया कि 20 अक्टूबर को मानस्तंभ परिसर में सायंकाल दीपोत्सव एवं बुंदेली जैन भजन गायक जितेंद्र जैन जित्तू भैया टड़ा के बुंदेली भजन गीतों की आकर्षक प्रस्तुति होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, महामंत्री इंजी. आरके जैन सहित पदाधिकारी सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

बकस्वाहा में सन्मति सुनीलम नेत्र चिकित्सालय का  भूमि पूजन 30 को.. बकस्वाहा नगर में 30 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिलेगा, जब सन्मति सुनीलम नेत्र चिकित्सालय का भव्य भूमि पूजन समारोह संपन्न होगा। यह अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत श्री सुनीलसागर जी महाराज के आशीर्वाद से स्थापित किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस शुभ अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र की कई प्रमुख धार्मिक, सामाजिक एवं जनसेवी हस्तियां शामिल होंगी। यह अस्पताल न केवल बकस्वाहा बल्कि लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में बसे ग्रामीण क्षेत्रों को उच्चस्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा।
लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह 30 बेड का द्वितीयक स्तर का नेत्र चिकित्सालय जनसेवा की भावना से प्रेरित है। समाजसेवी पदमचंद जी ने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए 5 एकड़ भूमि उदारतापूर्वक दान दी है, जो उनके समाजसेवी दृष्टिकोण का प्रतीक है। अस्पताल के शुरू होने से बकस्वाहा क्षेत्र के 121 ग्रामों सहित पूरे बुंदेलखंड के नेत्र रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। अब आंखों की गंभीर समस्याओं के लिए ग्रामीणों को बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, बल्कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध होगा।
भगवान धन्वंतरि पूजन में सम्मिलित हुए विधायक जयंत मलैया.. दमोह। दमोह फिजियोथेरेपी क्लीनिक विवेकानंद नगर में आयोजित भगवान धन्वंतरि पूजन हुआ जिसमें पूर्व वित्तमंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया हुए और क्लीनिक के संचालक डॉ राजेंद्र गांगरा, डॉ रजनीश गांगरा के पूजन किया और कहा कि भगवान धन्वंतरि से सभी को स्वास्थ्य प्रदान करे सभी को निरोगी बनाएं सभी के स्वास्थ्य की कामना की।
डॉ राजेंद्र गांगरा ने भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा से संपूर्ण चिकित्सा की जाती हैं और सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। कार्यक्रम में डॉ अमित जैन बांदकपुर, प्रकाश चंद जैन, डॉ रंजीता गांगरा, प्रिया गांगरा, ममता बंसल ने भी पूजन किया।

गोवर्धन पर्वत बांदकपुर में गोवर्धन पूजन 22 को.. दमोह जिले में जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम जागेश्वर धाम गौशाला समिति ग्राम बांदकपुर के गोवर्धन पर्वत पर 22 अक्टूबर दिन बुधवार प्रात 11 बजे गोवर्धन पूजन आयोजित किया जाएगा। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग दमोह ने बताया गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों द्वारा गौग्रास कार्यक्रम गौशाला से संबंधित गौ सेवकों का सम्मान गोमय एवं पंचगव्य के उत्पादों पर संगोष्ठी वक्तव्य सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने बताया उक्त कार्यक्रम प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र‍ सिंह लोधी प्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।

Post a Comment

0 Comments