Header Ads Widget

आयुष विभाग ने मनाया पांचवा आयुर्वेद दिवस इधर श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी द्वारा आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरि पूजन किया.. आयुर्वेद चिकित्सक एम एम सेन का किया सम्मान..

 आयुष विभाग ने मनाया पांचवा आयुर्वेद दिवस

दमोह। जिला आयुष अधिकारी कार्यालय एवं आयुष विंग ने सामूहिक रूप से शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय दमोह में पांचवें आयुर्वेद दिवस एवं भगवान धनवंतरी जयंती को बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस अवसर पर आरएमओ डॉ अनुराग कुमार अहिरवार ने बताया कि जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर आई के कुर्मी ने सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरी को माल्यार्पन एवं डॉक्टर राजकुमार पटेल ने दीप प्रज्वलन किया।

 पूजन में जिला आयुष कार्यालय आयुष विंग एवं चिकित्सालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने सामूहिक रूप से भगवान धन्वंतरि की आरती की। इस अवसर पर मौजूद समस्त स्टाफ को जिला आयुष अधिकारी द्वारा मिठाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम में डॉ प्रियंका जैन, डॉक्टर अनुपमा वर्मा, डॉक्टर सरिता पटेल, डॉ प्रियंका तारण, श्रीमती व्ही व्ही  मसीह,  रम्मू रैकवार, अरविंद असाटी, श्रीमती रामकली राय, श्रीमती ज्योति चैहान, सौरभ ठाकुर, कस्तूर वाल्मिक, दीनू रैकवार की उपस्थिति रही ।

दिगम्बर जैन औषधालय में भगवान धनवंतरि पूजन

दमोह। श्री दिगम्बर जैन औषधालय कमेटी के द्वारा आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरि पूजन का आयोजन  पदाधिकारी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि आयुर्वेद चिकित्सक एम एम सेन का सम्मान औषधालय कमेटी के अध्यक्ष चोधरी रूप चंद जैन द्वारा किया गया। भगवान धनवंतरी देव का पूजन विधि पुर्वक पूर्व जिला आयुष अधीक्षक डॉक्टर अनिल चोधरी ने किया। 

इस अवसर पर दिगंबर जैन औषधालय कमेटी के उपाध्यक्ष अनिल सिघई, महामंत्री सोनू जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन मंटू, औषधालय प्रभारी महेन्द जैन पञकार, पार्षद अमित त्यागी, मुकेश जैन, विक्रन्त सराफ, अनिल जैन फोटो की खास मौजदगी रही।

Post a Comment

0 Comments