आचार्य श्री का मंगल प्रवेश 24 को दोपहर 3 बजे
दमोह। श्री दिगम्बर जैन आचार्य, चर्या शिरोमणि, पट्टाचार्य, आध्यात्मयोगी आचार्य श्री 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज (संसंघ)का दमोह नगर में मंगल प्रवेश 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे हो रहा है। श्री दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र वीरागोदय तीर्थ पथरिया से दमोह की ओर गमन करते हुए विशाल जनसमूह के साथ जन सामान्य के सर्वमान्य आराध्य दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के संसंघ नगर आगमन से सकल जैन समाज सहित जन सामान्य के लिए धर्म की गंगा में समाहित होने का अनूठा अवसर प्राप्त होने जा रहा है।आचार्य श्री जी के संसंघ नगर प्रवेश पथरिया चौराहा मलैया मिल, तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर, पालंदी जैन मंदिर, चौधरी जैन मंदिर से होते हुए श्री दिगम्बर जैन सिंघई मंदिर दमोह में हो रहा है। श्री दिगम्बर जैन पंचायत दमोह ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं एवं जन सामान्य से आचार्य श्री की मंगल आगवानी में भव्यता के साथ, धर्मप्रभावना के इस पुनीत अवसर में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने हेतु अनुरोध किया है।कलचुरी महिला समिति द्वारा दीपावली मिलन एवं सुंदरकांड पाठ आयोजन.. दमोह।
प्रथम नागरिक श्रीमती मंजू वीरू राय नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में
श्रीमती आराधना गणेश राय इमलाई द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं दीपावली की एक
दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं हेतु आयोजन छोटी बजरिया अग्रवाल मंदिर दमोह
में किया गया।
जिसमें श्रीमती मंजू राय, नगर पालिका अध्यक्ष रानी राय, गायत्री राय, शीला राय, रूकमणि राय, रश्मि राय, प्रभा राय, सपना राय, संगीता राय, आराधना धर्मेंद्र राय एवं आशा जी की उपस्थिति रही सभी ने एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई श्रीमती आराधनाराय इमलाई द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

.jpeg)
0 Comments