Header Ads Widget

52 वर्षो से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवायें दे रहे डाॅ बाला मोहन दास को भावभीनी विदाई.. शैलार स्मृति न्यास, वैश्य महासम्मेलन, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन ने किया नागरिक अभिनंदन..

 नागरिक अभिनंदन कर.. डाॅ दास को भावभीनी विदाई..

दमोह। विगत 52 वर्षो से चिकित्सा के क्षेत्र में दमोह जिले में अपनी सेवायें दे रहे डाॅ बाला मोहन दास अपनी अस्वस्थता के चलते दमोह जिले से हमेशा के लिए अपने पैतृक गांव अड्डा जिला कृष्णा आंध्रप्रदेश के लिए 17 नबंवर को बिदा हो गए। उसके पूर्व  मानस भवन प्रांगंण में खुलेमंच के बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री डाॅ पीडी शैलार स्मृति न्यास, मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन, इंडियन मेडीकल एसोसिएशन द्वारा बृहद नागरिक अभिनंदन एवं विदाई समारोह का आयोजन में जिले के समस्त समाजसेवी, राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओ को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया जिसमें बताया गया कि डाॅ बाला मोहनदास विगत 52 वर्षो से दमोह जिले में अपनी सेवायें दे रहे थे आपकी प्रथम नियुक्ति 1968 में तहसील बटियागढ में हुई। जहां आप 2 वर्ष रहे उसके बाद 1970 से 2002 तक दमोह जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहे और अपने इसी सेवाकाल के दौरान आपने चिकित्सक के रूप में सेवायें दी और आरएमओ पद पर रहते हुए जिला चिकित्सालय में ही सेवा निवृत्त हुये।

 

 आप अपनी 6 बहिनो में एक लौते भाई है, आपका शुभ विवाह सतना निवासी जिला चिकित्सालय दमोह में पदस्थ महिला चिकित्सक डाॅ इसरानी से हुआ था जिनका देहांत विवाह के सात वर्ष पश्चात बीमारी के चलते हो गया था।  

आपने अपनी सेवा काल में रिटायर होने के बाद 2002 से खुद की क्लीनिक के माध्यम से दमोह जिले की जनता की सेवा की शुरूआत की और आपने शुरूआती फीस दो रूपये, 6 वर्ष बाद पांच रूपये और 8 वर्ष के बाद लगभग 10 रूपये फीस लेकर ही जिले की जनता की सेवा की उसमें भी आप कम से 50 प्रतिशत मरीजो का मुफ्त इलाज के साथ साथ मुफ्त दवाओं का वितरण भी करते रहते थे। इस अवसर पर समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, विशेष अतिथि डाॅ साहब के अभिन्न मित्र एडवोकेड राधिका प्रसाद खरे, कार्यक्रम आयोजक डाॅ डीएम संगतानी, संजीव सिंघई, राकेश राय, डाॅ विनोद कुकरेजा, वैश्य समाज जिला अध्यक्ष शैलार स्मृति न्यास संचालक कैलाश शैलार, ट्रस्टी महेन्द्र दुबे, अटल राजेन्द्र जैन, संजू टंडन, कार्तिक शैलार 

के साथ साथ जिले की समाजसेवी संस्थाएं प्राइवेट शिक्षक एसोसिएशन, सांई सेवा समिति, सेवाभाव परिवार, मुस्लिम समाज, शिख समाज, लकी एससीसी परिवार, पत्रकार संघ के साथ साथ जिले की बहुत सामुदायिक संस्थाओं की उपस्थिति रही। आपके जीवन परिचय न्यास संचालक वैश्य समाज जिलाध्यक्ष कैलाश शैलार द्वारा किया व अभिनंदन पत्र का वाचन अनुनय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ट्रस्टी महेन्द्र दुबे के द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments