Header Ads Widget

ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह.. परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा.. प्रत्येक समस्या के हल के लिए तत्पर रहूंगा..

 ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने मनाया दीपावली मिलन समारोह 

 दमोह ट्रक व्यवसाय के साथ-साथ  किसी भी प्रकार की कोई समस्या के निदान के लिए  मैं हमेशा ही  आप लोगों के साथ था  हूं और रहूंगा। आप किसी भी समय किसी भी समस्या के लिए  मेरी मदद ले सकते हैं।आपकी किसी भी समस्या के निदान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर मैं आपके साथ चलूंगा। यह बात  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टंडन ने  दीपावली मिलन समारोह में परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम  संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि ट्रक व्यवसाय से जुड़ी किसी भी समस्या के निदान के लिए मेरे द्वारा जो प्रयास किए गए हैं वह नाम मात्र के हैं। मेरी जहां भी आपको कभी भी आवश्यकता होगी मैं उस लड़ाई में साथ रहूंगा ।

 परिवहन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस समारोह में परिवहन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रजू यशोधरन ने कहा कि जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टंडन द्वारा  ट्रक आनर्स के हित में जो भी कार्य किए जा रहे हैं या किए गए हैं ।हम सभी तहे दिल से उनका सम्मान करते हैं व उम्मीद भी करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम सभी पर इसी प्रकार का बना रहे । जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय टंडन के प्रयासों से ही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के लिए जिले के 90ः कारोबारियों की भागीदारी सुनिश्चित कराई, प्रबंधन द्वारा 10 चक्का वाहनों को परिवहन कार्य से बाहर करने की कवायद पर रोक लगवाने, 10 चक्का ट्रक को इंदौर सीमेंट परिवहन की लगी हुई रोक को पुनः चालू कराने, बाहर जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की फैक्ट्री परिवहन कार्य में नाम मात्र की 10ः भागीदारी सीमित कराने, फैक्ट्री के अंदर ट्रक वालों को अनुचित परेशान करवाने वाले नियमों को शिथिल कराने,फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा परिवहन भाड़ा रेट कम कर दिए जाने पर तुरंत भाड़ा दरों को पूर्व स्थिति में यथावत रखने तथा लगातार ही डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में अनेक प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन के समक्ष इस बात की घोर आपत्ति प्रस्तुत किए जाने जैसे आंदोलन उनके द्वारा किए गए।

इसके अलावा फैक्ट्री प्रबंधन से चर्चा कर ट्रकों के लिए सीसी युक्त पार्किंग व्यवस्था मुहैया कराने सहित फैक्ट्री प्रबंधन से अलग हटकर कार्य करने वाले ट्रक व्यवसायियों के लिए यातायात एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अनुचित तरीके से परेशान किए जाने पर अंकुश लगवाने आदि जैसे अनेक कार्य उनके नेतृत्व में किए गए । परिवहन प्रकोष्ठ के प्रस्ताव पर दमोह में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए भी उनके द्वारा पहल की जा रही है और उम्मीद है कि उनके कुशल मार्ग निर्देशन में हम इस पहल पर भी सफल होने में कामयाब होंगे। 

समारोह के पूर्व में मुख्य अतिथि श्री अजय टंडन का कार्यक्रम के आयोजक प्रजु यशोधरन, सतीश दुबे, विक्की जुनेजा, कमलेश पटेल, आसिफ अंजुम आदि सहित अनेक ट्रक व्यवसायियों द्वारा सम्मान किया गया तथा सभी आयोजक गणों ने मुख्य अतिथि को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट करते हुए उनके द्वारा ट्रक एसोसिएशन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरिफ अंजुम एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक प्रजु यशोधरन द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments