Header Ads Widget

पटाखा व्यापारियों ने पूर्व मंत्री को समस्याएं बताईं.. लघु वेतन कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा.. केएन कोलज में पोषण आहार कार्यक्रम.. गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन 15 को.. कुण्डलपुर में महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 21 को..

व्यापारियों ने पूर्व वित्त मंत्री को समस्याएं बताईं
दमोह। आज दमोह के पटाखा व्यापारियों ने दमोह विधायक आदरणीय श्री जयंत मलैया जी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। आदरणीय मलैया जी ने तत्काल दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जी एवं एसडीएम श्री बागरी जी से चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री श्याम शिवहरे जी ने भी व्यापारियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 
सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष श्री कपिल सोनी, पंडित मनीष तिवारी, एवं श्री मोंटी रैकवार ने व्यापारियों से आग्रह किया कि हिन्दू समाज के सबसे बड़े पर्व दीपावली को मनाने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। साथ ही सभी से अनुरोध किया कि पिछले वर्ष की तरह मनमाने या अत्यधिक दामों पर आतिशबाज़ी और पटाखों की बिक्री न हो, ताकि सभी मिलकर खुशहाल और सुरक्षित दीपावली मना सकें।
लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मांगों का ज्ञापन सौंपा.. दमोह। म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यख प्रमोद अहिरवार ने कर्मचारियों की 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता  कलेक्टर महोदय द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा प्रधान कार्यालय भोपाल के आहवाहन पर दीपावली पर्व पर भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को त्यौहार के अवसर पर 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा की गई है किन्तु म.प्र. सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को 3 प्रतिशत भत्ते की घोषणा नहीं की है।
राज्य के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी दीपावली के शुभ अवसर पर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाने के लिए मॉग पूर्ति हेतु पत्र की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर है, दूसरों पत्र स्थाई कर्मी, अंशकालीन हेतु प्रेषित है एवं दूसरा पत्र स्थाई कर्मी, अंशकालीन सफाई कर्मीं, दैनिक वेतन भोगी रसोइया स्वास्थ्य विभाग छात्रावास चौकीदार अंशकालीन कर्मचारियों की दीपावली पूर्व वेतन भुगतान किया जाये 
 जिससे कर्मचारियों के परिवार में दीपावली की पूजा हेतु आर्थिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े आदि मांगो को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा।

केएन कोलज में पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित.. दमोह।शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तहत राष्ट्रीय पोषण आहार कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ जीपी चौधरी के संरक्षण किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी डॉ एनपी नायक वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरुण एम जैन डॉ अवधेश जैन अतिथि विद्वान डॉ हरनाम सिंह राय डॉ चंद्रशेखर राठौर अनुभा तिवारी संतोष कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थित रही।
 इस अवसर पर डॉ आराधना श्रीवास ने उपस्थित छात्राओं को पोषण आहार की जानकारी देते हुए प्रतिदिन खाने योग्य भोजन गेहूं चावल विभिन्न प्रकार की डालें राजमा आदि की उपयोगिता को भी स्पष्ट किया। 

आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भारती चौरसिया सदस्य डॉ उमेश दीपांकर डॉ कल्याणी राय का विशेष सहयोग रहा। डॉ कल्याणी राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं डॉ राजेश पौराणिक द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

गायत्री महायज्ञ हेतु भूमि पूजन 15 अक्टूबर को.. दमोह। देव संस्कृति के निर्माता यज्ञ पिता एवं गायत्री माता के जयघोष के साथ गायत्री महायज्ञ की तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं। राष्ट्र, शौर्य, समृद्धि एवं विश्व कल्याण की भावना के साथ 108 कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन आगामी माह 2 से 5 नवम्बर तक श्री गायत्री प्रज्ञापीठ, बड़ी देवी मंदिर परिसर में किया जाएगा। महायज्ञ के प्रथम दिन 2 नवम्बर को भव्य कलश यात्रा  निकाली जाएगी।
इसी आयोजन की तैयारियों के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम 15 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 3 से 4:30 बजे तक संपन्न होगा। 
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री द्वय, सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है। गायत्री परिवार ने दमोह व आसपास के श्रद्धालु नागरिकों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भूमि पूजन कार्यक्रम में सहभागी बनें और इस महायज्ञ के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना में अपनी सहभागिता निभाएँ।

कुण्डलपुर में श्री महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 21 को .. दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी का मोक्षकल्याणक महोत्सव 21 अक्टूबर 2025 को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा ।इस अवसर पर प्रातः  भक्तामर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, महावीर पूजन, विधान होगा ।

अत्यंत भक्ति भावपूर्वक प्रभु चरणों में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी। 20 अक्टूबर को मानस्तंभ परिसर में सायंकाल दीपोत्सव एवं बुंदेली जैन भजन गायक जितेंद्र जैन टड़ा के  बुंदेली भजन गीतों की  आकर्षक प्रस्तुति होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुण्डलपुर पधारकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। 

Post a Comment

0 Comments