कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान
दमोह। जिला कांग्र्रेस कमेटी के तत्वाधान में चलाये जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ के लिये आमजन के हस्ताक्षर के अभियान को नयी गति प्रदान करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानक पटेल ने नगर के सबसे बड़े कई सिविल वार्ड एवं सिविल वार्ड 5 में विधानसभा प्रभारी रक्षपाल यादव के साथ अनेको वार्डो में पहुंचकर युवाओ महिलाओ वृद्वजनो से हस्ताक्षर कर उन्हें बताया कि भाजपा किस तरह उनके वोट चोरी करवाती है।हस्ताक्षर करवाते समय लोगो ने भी कांग्रेसजनो को बताया कि वाकई जिस मुद्दे को लेकर आप सभी हस्ताक्षर करवा रहे है वह सही है कि उन्होनें वोट कांग्रेस पार्टी को दी थी किंतु उनकी वोट कहां चली गई उसको लेकर वह आज भी संशकित है। तत्पश्चात् जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी रक्षपाल यादव ने कहा कि विधानसभा हो अथवा लोकसभा चुनाव आयोग आखिरी समय तक नाम जुड़वा रहता है और कब दस पन्द्रह हजार हेर फेर कर नाम जुड़ गयें। यह चुनाव परिणाम के बाद ही पता पड़ता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग के माध्यम से भाजपा वोट चोरी करवा रही है। अब तो शासकीय कर्मचारी भी भाजपा का एजेन्ट बन चुका है। पूर्व विधायक अजय टंडन, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि हमारे सांसद कहते है कि उनके परिवार में सात लोग है फिर चुनाव के समय वह यह क्यो कहते है कि हमारी विधानसभा लोकसभा हमारा पूरा परिवार है। संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम सिंह, परम यादव, प्रदीप पटेल, तिलक सींग, कमला निषाद, अमर सींग, राजू बगीरा, वीरेन्द्र राजपूत, बसंत कुशवाहा, गीता लोधी ने भी कहा कि हम जिस वार्ड में भी वोट चोरी के मुद्दे को लेकर फार्मेट पर हस्ताक्षर करवाने जाते हे वहां हमे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पप्पू कसोटया, दिनेश रैकवार, अंजलि राय, रियाज खान, अमित नामदेव, बिन्दु पटेल, शनुधन सिंह, गजराज सीग, बाबू चौहान, जावेद रोजान सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।लोकतंत्र सेनानी संघ ने जेपी नारायण को दी पुष्पांजलि.. दमोह। अखिल
भारतीय लोकतंत्र सेनानी संघ जिला दमोह द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में
लोकनायक जयप्रकाश नारायाण की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दमोह विधायक जयंत मलैया रहें।जिलाध्यक्ष निपुण
खरे एवं अशोक भारती ने जेपी नारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
नारायण जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे लेकर 1975 के आपातकाल में उन्हें जनता
को तानशाह सरकार के विदद्य जन आंदोलन किया। कार्यक्रम में अमृतलाल चौरसिया,
श्याम जड़िया, हेमराज अहिरवार, धनिराम अहिरवार, राजीव, अमर सिंह, रमेश,
जमना, सुरेन्द्र परिहार, मोहन, रामनारायाण, रीतेश सोनी आदि की उपस्थिति
रहीं।
धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा.. दमोह। समाजवादी
पार्टी के संस्थापक, भारत के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री ‘धरतीपुत्र’ श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि के
अवसर पर शुक्रवार को दमोह में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गयज्ञं
कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम यादव
ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राम यादव, गुड्डू यादव, राजेन्द्र यादव,
महंत यादव, दिनेश यादव, भगवानदास यादव, रविशंकर यादव सहित अन्य समाजवादी
कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर
पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि
मुलायम सिंह यादव जी ने सदैव किसानों, मजदूरों, नौजवानों और समाज के अंतिम
व्यक्ति के हित में संघर्ष किया। उनके आदर्श आज भी समाजवादी आंदोलन के
प्रेरणास्रोत हैं। जिला अध्यक्ष एडवोकेट सीताराम यादव ने कहा कि धरतीपुत्र
मुलायम सिंह यादव जी का जीवन संघर्ष और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उनके
दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
लायंस क्लब करेगा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम.. दमोह।
आधुनिक जीवन की तेज रफ्तार में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक
स्वास्थ्य की उपेक्षा एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है। इसी दिशा में जन
जागरूकता बढ़ाने के उपदेश से लायंस क्लब द्वारा “मानसिक स्वास्थ्य के प्रति
जागरूकता“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिल्ली से जाने-माने
मनःचिकित्सक,मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे। वे मानसिक तनाव के कारण, उनके दुष्प्रभावों तथा उनसे निपटने के प्रभावी उपायों पर प्रकाश डालेंगे।सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव, अभिभावकों को नई पीढ़ी और शिक्षकों
से, बुजुर्गों को बदलते परिवेश से,युवाओं को और स्वतंत्रता की इच्छा से,
प्रौढ़ व्यक्तियों को पारिवारिक जिम्मेवारियों से और महिलाओं को घर और समाज
से तालमेल के अधूरेपन के कारण तनाव बढ़ रहा है इसीलिए कार्यक्रम में
अभिभावकों, शिक्षकों, महिलाओं, बुजुर्गों आदि सभी वर्ग के लिए आमंत्रित
किया गया है। “मानसिक स्वास्थ्य हमारा अमूल्य धन है जो जीवन की हर चरण में
महत्वपूर्ण है“ कार्यक्रम सरस्वती विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल,
केशवनगर दमोह में, 14 अक्टूबर 2025 को ठीक 3 बजे दोपहर आयोजित किया जा रहा
है।
दीपावली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी को लेकर कर्मकांड परिषद की बैठक सम्पन्न.. दमोह।
अखिल भारतीय कर्मकांड परिषद की बैठक दीपावली को श्रीराम मंदिर, मोरगंज
गल्ला मंडी में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर आचार्य पंडित श्री मुरलीधर
शास्त्री जी, परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित श्री हरिशंकर पांडे जी, संगठन
मंत्री पं. राहुल शास्त्री, जिला महामंत्री व मंदिर के पुजारी पं.श्री
विशेष तिवारी,पं.श्री पंकज शास्त्री उपस्थित रहे जिसमे आगामी दीपावली की
पूजन विधि एवं शुभ मुहूर्तों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति
से निर्णय लिया गया जिसमे पूजन मुहूर्त एवं विशेष तिथि जैसे कि दिनांक 19
अक्टूबर को रूप चतुर्दशी, नरक चतुर्दशी, व हनुमान प्राकट्य उत्सव,
20अक्टूवर को दीपावली 21 अक्टूबर को स्नान दान अमावस्या,22 अक्टूबर को
अन्नकूट, गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर भाई दूज, चित्रगुप्त पूजनः बही खाता
पूजन एवं तुला पूजन होगा। नगर आचार्य पंडित श्री मुरलीधर शास्त्री जी ने
बताया कि दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन एवं दीपमालिका पूजन स्थिर लग्न में
करना अत्यंत शुभ रहेगा। कुंभ लग्न दोपहर 2बजकर 42 से शाम4 बजकर 03 मिनट
तक,वृषभ लग्न सायं 7 बजकर 08 मिनट से 9बजकर 04मिनट तक व महानिशा पूजा सिंह
लग्न रात्रि 1 बजकर 36मिनिट से 3बजकर 50मिनट तक रहेगा महामंत्री पंडित
विशेष तिवारी जी ने कहा कि तुला पूजन प्रातः 6ः00 से 8बजकर 11 मिनट तक तुला
लग्न में शुभ रहेगा। परिषद के संगठन मंत्री पं.राहुल शास्त्री ने कहा इस
वर्ष दीपावली पर हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर ‘वोकल फॉर लोकल’ का
संदेश देना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से हमारी संस्कृति के
साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी, परिषद के जिला अध्यक्ष
पं.हरिशंकर पांडे जी ने बताया कि दीपावली केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारे
सनातन जीवन मूल्यों का प्रतीक है। इसके पावन अवसर पर धर्म, संस्कृति और
पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प लेना चाहिए।
0 Comments