Header Ads Widget

वोकल फॉर लोकल आजीविका मेला में स्व सहायता समूहों के 80 स्टॉल.. बजरिया पुलिस चौकी का शुभारंभ.. पतंजलि योग समिति द्वारा 25 दिवसीय योग शिविर.. एकलव्य विवि के शोधार्थी विराग जैन को मौखिकी में पीएचडी

वोकल फॉर लोकल आजीविका मेला का शुभारम्भ

दमोह।  जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय तहसील ग्राउंड के प्रांगण में पांच दिवसीय स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल आजीविका मेले का शुभारंभ पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मलैया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया ।

विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा आज जरूरत है हम अपने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंए जिससे हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए स्व सहायता समूह कारगर सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा समूह की महिलाएं मिलावट रहित उत्पाद ग्रामीण अंचलों में बना रही हैं  इसके लिए सशक्त बाजार की जरूरत है जो कि इस मेले से पूरी होगी। इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कोचर ने समूह के महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की और आम जनता से दीपावली के शुभ अवसर पर मेले का लाभ उठाने की अपील की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू देवलिया ने समूह के कार्यों की प्रशंसा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक साहसिक कदम बताया।

इस अवसर पर अतिथियों ने पूरे मेला ग्राउंड का भ्रमण कर अवलोकन कियाए इसमें ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर अतिथियों ने पूरे मेला ग्राउंड का भ्रमण कर अवलोकन कियाए इसमें ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

स्व सहायता समूहों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि यह मेला 11 से 20 अक्टूबर तक चलेगा। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्व.सहायता समूहों के लगभग 80 स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें दीपावली पर काम आने वाली डेकोरेटिव वस्तुएं खाद्य सामग्री कपड़े प्राकृतिक खेती से बने उत्पाद तथा दमोह के स्थानीय प्रसिद्ध उत्पाद उपलब्ध हैं। मेले में आगंतुकों के लिए दीदी कैफे में खानपान की उत्तम व्यवस्था की गई हैए वहीं बच्चों के लिए झूले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संगीत मंडली का भी आयोजन किया जा रहा है।

16 से 20 अक्टूबर तक मेले में विशेष रूप से दीपावली से जुड़ी वस्तुएं जैसे दीये बाती पूजा सामग्री फूल फल और सजावटी सामग्री विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसका उद्देश्य शहर के घंटाघर क्षेत्र में यातायात की समस्या को कम करना और सभी विक्रेताओं को एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध कराना है। छोटे व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए नगरपालिका द्वारा स्टॉलों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से निशुल्क किया जाएगा। जो विक्रेता टेंट नहीं लगा सकते वे जमीन पर भी अपना स्टॉल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके उत्पादों की अधिक बिक्री सुनिश्चित करना है।

बजरिया पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ.. दमोह।प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के मुख्य आतिथ्य में  दमोह शहर के बजरिया चौकी चौकी का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उन्होंने चौकी प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी संजय सेन मनीष तिवारी पार्षद कविता राय रमन खत्री सीएसपी एचआर पांडे कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार चौकी प्रभारी राकेश पाठक खासतौर पर मौजूद थे।

पतंजलि योग समिति द्वारा 25 दिवसीय योग शिविर.. दमोह। पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान किसान संगठन के द्वारा आयोजित 25 दिवसीय योग शिविर का आयोजन विगत 20 सितंबर से देव श्री हनुमान मंदिर पथरिया रेस्ट हाउस के पास अनवरत जारी है आज के योग सत्र का संचालन भारत माता पूजन एवं दीप प्रजनन के साथ  पतंजलि योग  समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार परोहा एवं  वरिष्ठ योग शिक्षक एवं भारत स्वाभिमान के कोषाध्यक्ष  विनोद कुमार दुबे द्वारा संपन्न कराया गया सभी नये प्रशिक्षकों ने अपने अनुभव बताए
पतंजलि के तहसील प्रभारी सुदेश चौरसिया  एवं भारत स्वाभिमान अध्यक्ष जितेंद्र दुबे द्वारा नये प्रशिक्षकों को योग प्राणायाम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई
जिला समिति सह  प्रभारी गंगाराम पटेल एवं  जिला किसान संगठन प्रभारी सुरेश रैकवार द्वारा भी सभी का मार्गदर्शन किया गया शिविर में तहसील पथरिया के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं योग शिक्षक प्रदीप दवग्गर, योगाचार्य एवं पूर्व तहसील प्रभारी देवी प्रसाद पांडे सहित समस्त सक्रिय कार्यकर्ता श्याम उपाध्याय, राजीव लोचन स्थापक, महेश राठौर, नारायण साहू, सुनील पटेल, महेश बाबू (पूर्वसीएमओ) राजेंद्रगुरु (मखई मराज) हुकुम पटेल, मोदी पटेल, दीनदयाल पटेल बाबू, दीपक प्रजापति,संजू पटेल,लकी रेकवार सहित पटेरा तहसील से श्री रवि पटेल कुम्हारी, श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर मुआर झरौली, श्री बृजेश विश्वकर्मा बाप तारखेडा की विशेष उपस्थिति के साथ नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
एकलव्य विवि के शोधार्थी विराग जैन को मौखिकी में पीएचडी.. दमोह।  एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत संस्कृत विभाग के शोधार्थी विराग जैन की पी-एच. डी. शोध प्रबन्ध की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई, विराग जैन ने आचार्य जिनसेन कृत आदि पुराण में प्रतिपादित जीवन मूल्यों का अध्ययन विषय पर डॉ. आशीष कुमार जैन शिक्षाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर ,अध्यक्ष,संस्कृत विभाग  के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया। इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, श्रीमति पूजा मलैया एवं श्रीमति रति मलैया प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को  सम्पन्न हुई। मौखिकी परीक्षा हेतु डॉ शशि कुमार सिंह, संस्कृत विभाग, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश को आमंत्रित किया गया था,
उन्होंने पी-एच. डी. मौखिकी परीक्षा विधिवत्  सम्पन्न कराई। इस अवसर पर डॉ रेड्डी जी, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर ,प्रो. आर. सी. जैन, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय,  डीन अकेडमिक प्रोफेसर जे.पी. शमा खानम, डॉ. निधि असाटी  बेसिक एंड अप्लाइड साइंस,  डॉ उषा खंडेलवाल, डॉ आशीष जैन, जैन और प्राकृत अध्ययन विभागाध्यक्ष, डॉ अनिल पिंपलापुरे इंजिनियरिंग विभाग, डॉ अभिषेक जैन अध्यक्ष,हिंदी विभाग, डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ एस एन गौतम, डॉ एस के तिवारी, डॉ विजय साहू,डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ दीपक रजक, डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ दुर्गा महोबिया, , डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ विजया लक्ष्मी, डॉ वंदना शुक्ला, ईशा सचदेव  आदि मान्य गण तथा सहकर्मी गोविंद, आकाश, महेश, सतेंद्र आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments