Header Ads Widget

दीपावली मेला 2025 तहसील ग्राउण्ड परिसर में आज से.. कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजनों हेतु विशेष ड्राइविंग लाइसेंस शिविर.. नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है नवोदित कलाकार.. खिलाड़ियों ने मंत्री श्री पटेल की माता जी को श्रद्धांजलि दी..

दीपावली मेला तहसील ग्राउण्ड में आज से..

दमोह। दीपावली मेला 2025 तहसील ग्राउण्ड परिसर में आज 11 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए उपसंचालक कृषि एवं कृषक कल्याण विभागए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकासए जिला परिवहन अधिकारी आयुष अधिकारी आयुष विभाग सहायक संचालक उद्यानिकी एवं थाना प्रभारी महिला थाना पुलिस विभाग को दिये है।कलेक्टर श्री कोचर ने कहा है दीपावली पर्व के अवसर पर स्थानीय उत्पादों के प्रचार.प्रसार एवं शहर में दीपावली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष तहसील ग्राउण्ड में दीपावली मेला 2025 आयोजित किया जा रहा है। उन्होने सभी संबंधितो को निर्देशित किया है कि 11 से 15 अक्टूबर 2025 तक कार्यक्रम स्थल पर अपने विभागोंए योजनाओं के स्टॉलए प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजनों हेतु विशेष ड्राइविंग लाइसेंस शिविर.. दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया निरूशक्त जनों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्व.रोजगार केंद्र में उनका प्रशिक्षण आयोजित किया था तब वहां पर दिव्यांगजनों ने उनसे कहा था कि हम लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस यदि मिल जाए तो हम आगे कुछ अपना काम कर सकते हैं। इसी उद्देश्य से दिव्यांगजनों के लिए ड्राइविंग लाईसेंस शिविर कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया गया था। 

कलेक्टर श्री कोचर ने बताया अभी तक 60 प्रतिभागियों ने अपने दस्तावेज दिए हैं। आरटीओ दमोह दस्तावेजों में जो भी उनकी फॉर्मेलिटीज को कंप्लीट कर रहे हैं और नियमानुसार उनको फिर जैसी पात्रता और नियम होगा वैसे उनको ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की करवाई की जायेगी। उन्होंने कहा भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जायेंगे। 

 एक माह की नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है नवोदित कलाकार.. दमोह रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा एक माह की प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का आयोजन मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के सहयोग से स्थानीय शिल्पी नाट्य गृह में किया जा रहा है। इस नाटक कार्यशाला में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित दो रंगकर्मी भोपाल से आए रोहित खिलवानी और आसाम से आए विशाल बरुआ कार्यशाला में भागीदारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए लगातार रंगमंच के अलग-अलग विषयों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

यह नाट्य कार्यशाला रंगमंच में रुचि रखने वाले नवोदित कलाकारों के लिए अत्यंत लाभप्रद साबित हो रही है। इस कार्यशाला में दोनों कलाकारों द्वारा रंगमंच के भिन्न-भिन्न पक्षों की जानकारी दी जा रही है जिनमें स्पीच, स्वर अभ्यास, अभिनय, संगीत, स्वतः स्फूर्त अभिक्रिया, नाट्य पाठ, कविता पाठ जैसे रंगमंच के अनेक अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे नवोदित कलाकारों की रंगमंच के प्रति अभिरुचि जागृत हो ताकि आने वाली पीढ़ी इस कला को जीवित रखने को उद्देश्य से भविष्य में रंगमंच कर सके। एक माह की इस नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर एक नाट्य प्रस्तुति का मंचन भी होगा जिसमें मूल रूप से प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी कल्पनाशीलता एवं स्वतः स्फूर्त अभिक्रियायो के द्वारा स्वयं को परिमार्जित किया है।
इस कार्यशाला में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष राजीव अयाची ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में भी अनेक रंगमंचीय कार्यशालाओं का आयोजन किया गया है। यह एक माह की यह कार्यशाला रंगमंच को पुष्ट करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी है। इस कार्यशाला के दमोह में आयोजन के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय श्रीवास्तव ने विशेष अभिरुचि दिखाई है ताकि बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के समापन 15 अक्टूबर को किया जायेगा जिसमें कलाकार नाट्य प्रस्तुति देगे। 
खिलाड़ियों ने मंत्री श्री पटेल की माता जी को श्रद्धांजलि दी.. दमोह। हॉकी टरफ मैदान पर आज सुबह आठ बजे शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमे व्हालीबाल तथा हॉकी के वरिष्ठ खिलाडी मध्य प्रदेश सरकार  के मंञी प्रहलाद पटेल जी की माता जी के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया। माता जी ने निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार इस गहन दुख सह सके ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर राजेश सालोमन ललित नायक तरूण नामदेव विवियन राम इमरान यशवंत आस्था शैलजा सहित उपस्थित खिलाडियो ने पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Post a Comment

0 Comments