दिव्यांग सेवानिवृत्त शिक्षक ने 07 साल लड़ी न्याय की लड़ाई, हाईकोर्ट से किसानों को दिलाया उनका हक
दमोह
जिले में पदस्थ सेवानिवृत्त शिक्षक एव पूर्व प्राचार्य व एक हाथ से
दिव्यांग शिक्षक ने 72 वर्ष की आयु में भी अपने जज्बे को बरकरार रखते हुए न
केवल खुद कानूनी जंग हाईकोर्ट तक लड़ी बल्कि अपने साथ और भी 27 किसानों को
उनका बाजिब हक दिलवाया। दरसल शिवराज सरकार के दौर
वर्ष 2018 में सरकार ने उड़द फसल बिक्री की फसल पर 5600 रु प्रति क्विंटल
समर्थन मूल्य तय किया था लेकिन सरकार बाद में अपने वायदे से मुकर गई और
समर्थन मूल्य अनुसार किसानों को उनके हक का भुगतान नहीं किया इस कानूनी
लड़ाई को लड़ने का जिम्मा उठाया सेवानिवृत्त दिव्यांग शिक्षक हाकम सिंह ने
उन्होंने पीड़ित किसानों को साथ लिया और लगातार कानूनी प्रक्रिया से गुजरने
के 2025 में किसानों को हाईकोर्ट से न्याय दिलवाया।
सेवानिवृत्त
प्राचार्य और किसानों के कानूनी सलाहकार रहे अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया
के उच्च न्यायालय जबलपुर ने इन सेवानिवृत्त शिक्षक व किसानों की याचिका पर
सुनवाई करते हुए माना के सरकार ने समर्थन मूल्य अनुसार किसानों की उड़द का
भुगतान न कर वायदा खिलाफी की है हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में आदेश जारी
करते हुए निर्णय दिया के मध्यप्रदेश सरकार निर्णय दिनांक से 03 माह की
अवधि में किसानों को 5600 रु समर्थन मूल्य के हिसाब से 06 प्रतिशत ब्याज
भुगतान दिनांक तक का अदा करेगी । उच्च न्यायालय के इस फैसले से किसानों को
उनके हक की कीमत और अधिकार मिलने से और भी कृषक वर्ग को उम्मीद की अलख
जगाने का काम दिव्यांग शिक्षक ने किया है।
पप्पू खान से परेशान मंडी कर्मचारी सहित व्यापारी पहुंचे थाने.. दमोह।
पथरिया कृषि उपज मंडी में विगत दिनों से मंडी कर्मचारी एवं व्यापारी
पप्पू खान की कार्यपाली से परेशान है पूर्व में भी मंडी व्यापारियों द्वारा
पप्पू खान की शिकायत पुलिस थाने में की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई
कार्यवाही नहीं की जिसको लेकर व्यापारी और मंडी अधिकारी पुलिस थाने पहुंचकर
पप्पू खान पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की..मंडी ए एस आई प्रदीप पांडे ने
बताया कि पप्पू खान नाम का युवक वक्त प्रतिदिन अपनी बकरियों मंडी परिसर
में लाता है और बकरियां चराने की आड़ में चोरी भी करता है जो सीसीटीवी
कैमरा से लेकर लोगों ने कई बार पकड़ा है फिर भी वह नहीं मानता मना करने पर
वह लड़ाई झगड़ा की बात करने लगता है जिसको लेकर पूर्व में भी हम लोगों ने
शिकायत की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि आज हम लोग पप्पू खान
पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आए हैं साथ ही अगर पप्पू खान पर कोई कार्रवाई
नहीं हुई तो व्यापारी नीलामी बंद कर देंगे रिपोर्ट दर्ज करने आए रमेश
अहिरवार प्रमोद जैन पारस बाझल राजकुमार जैन आशीष जैन सोनू राठौर सहित दर्जन
भ्रमण कर्मचारी सहित व्यापारी पहुंचे।
वन कर्मचारियों ने मांगे पूरी होने पर आभार माना.. दमोह
वन विभाग के कर्मचारियों को बढे हुए मकान किराया का लाभ नहीं मिल रहा था
जिसके लिए कर्मचारियों ने अपने वरिष्ठो से मांग भी करी लेकिन कर्मचारियों
को बढ़ा हुआ मकान किराया नहीं मिल रहा था। बढ़े हुए मकान किराया के लिए
कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस दमोह के जिला अध्यक्ष पंडित
रोशन नायक को एक कर्मचारियों के हस्ताक्षरित आवेदन दिया जिसके बाद दमोह
जिले के अध्यक्ष पंडित रोशन नायक ने अपने कर्मचारियों के साथ दमोह वनमंडल
अधिकारी से भेंट करके कर्मचारियों की मांगों को रखा जिसमें महोदय जी ने तुंरत स्थापना प्रभारी को बुलाकर पात्र
कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मकान किराया लगाने, वेतनमान में सुधार,डी ए का
ऐरियस देने के निर्देश दिए।वन मंडल अधिकारी महोदय जी ने कर्मचारियों को
दीपावली के पूर्व बढ़ा हुआ मकान किराया लगने का आश्वासन दिया और सभी
कर्मचारियों को माह सितम्बर के वेतन में बढ़ोतरी करके मिला ।वन विभाग दमोह
के कर्मचारियों को हर महीने एक हजार से लेकर लगभग तीन हजार तक का फायदा हुआ
है। बढ़े हुए मकान किराए के लाभ से सभी कर्मचारियो में बहुत ही हर्ष का
माहौल बना हुआ है सभी ने वन मंडल अधिकारी महोदय श्रीमान ईश्वर जरांडे जी
एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस दमोह जिले के अध्यक्ष पंडित रोशन नायक जी
का आभार व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वाले कर्मचारी राजेन्द्र
परिहार,अमित तिवारी, लच्छू अहिरवार, दिनेश नेमा,वरूण चौबे, बृजेश
महोबिया,अजय तिवारी, दिलीप रजक, प्रमोद शर्मा,राजेन्द्र अहिरवार, अनिल
अहिरवार, आकृति शुक्ला, रागिनी पाठक, मनीष तिवारी, सरन सोनी, तारा सिंह, अनिल
ठाकुर, हरिशंकर अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, प्रेम राही सहित सभी ने आभार
व्यक्त किया।
आलोक कड़ुबा घोड़के जैन को शोध कार्य हेतु पी-एच. डी. उपाधि की अनुशंसा.. दमोह।
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत संस्कृत
विभाग के शोधार्थी आलोक कड़ुबा घोड़के जैन की पी-एच. डी. शोध प्रबन्ध की
मौखिकी परीक्षा सम्पन्न दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को हुई । आलोक कड़ुबा घोड़के
जैन ने आचार्य पूज्यपाद कृत सर्वार्थसिद्धि का समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर
डॉ. आशीष कुमार जैन शिक्षाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर ,अध्यक्ष,संस्कृत विभाग
के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया। इस हेतु विश्व विद्यालय की
कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, श्रीमति पूजा मलैया एवं श्रीमति रति मलैया
प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.
पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। मौखिकी
परीक्षा हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर मध्यप्रदेश से प्रोफेसर
संगीता मेहता जी को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने पी-एच. डी. मौखिकी
परीक्षा विधिवत् सम्पन्न कराई। इस अवसर पर प्रो. आर. सी. जैन, अधिष्ठाता,
कला एवं मानविकी संकाय, डीन अकेडमिक प्रोफेसर जे.पी. शमा खानम, डॉ. निधि
असाटी अधिष्ठाता ,बेसिक एंड अप्लाइड साइंस, डॉ शैलेन्द्र जैन छात्र
कल्याण अधिष्ठाता, डॉ अनिल पिंपलापुरे इंजिनियरिंग विभाग,डॉ अभिषेक जैन,
डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ एस एन गौतम, डॉ उषा
खंडेलवाल,डॉ एस के तिवारी, डॉ विजय साहू,डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ दीपक
रजक,डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ दुर्गा महोबिया, डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ विजया
लक्ष्मी, डॉ वंदना शुक्ला, ईशा सचदेव,प्रभात आदि तथा सहकर्मी गोविंद ,आकाश
सतेंद्र ,महेश भी उपस्थित रहे।
0 Comments