Header Ads Widget

कैट दमोह का भारत स्वाभिमान अभियान.. धूमधाम से मनाई महाराज अजमीढ़ देव जयंती.. विद्यासागर गौशाला में सामग्री वितरण.. महाराजा अग्रसेन की 49 वी महा आरती.. KN कालेज में वन्य जीव सप्ताह का आयोजन

कैट दमोह का भारत स्वाभिमान अभियान..  

दमोह। भारत में, मौसम और संस्कृति से हमारा संपूर्ण व्यापार जुड़ा हुआ है। लोकल अर्थव्यवस्था के लिए हमें और आपको लोकल में अधिक से अधिक खरीदी करना होगी, हम एक दूसरे के व्यापार के ग्राहक बने और साथी भी, उपरोक्त विचार बी सी भरतिया जी ने रखे। दमोह में आयोजित, कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के भारत स्वाभिमान अभियान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी गोविन्ददास असाटी, सागर संभाग प्रभारी संजय अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल, संभाग अध्यक्ष निकेश गुप्ता की उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। जिलाध्यक्ष प्रमोद बजाज ने स्वागत उद्बोधन में कैट की कार्यप्रणाली बताई तो उससे जुड़ने सभी से आवाहन किया। प्रदेश कार्य समिति बृजेंद्र राठौर ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए बताया कि, श्री भरतिया जी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट होते हुए, व्यापार और देश हित के कार्यो में योगदान दिया, वैट की रूपरेखा समिति के सदस्य के रूप में अपने सुझाव रखे। इसी अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष डॉ सोनल राय एवं युवा विंग अध्यक्ष कपिल मदान ने अपनी जिम्मेवारियां स्वीकारी। 

श्री भरतीया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैट सभी छोटे और मझौले प्रकार के ट्रेडर्स व्यापारियों के संवर्धन, उनका विकास और परंपरागत व्यवसाय को कैसे परिवार के बीच रहते बढ़ाए। 1990 से अस्तित्व में आए इस संगठन का विस्तार संपूर्ण भारत वर्ष में है, कैट के आव्हान पर भारत सरकार ने विभिन्न प्रकार के योजना अंतर्गत केंद्र सरकार की गारंटी पर ऋण सुविधा चालू की, चाहे वह मुद्रा योजना हो या अन्य, भरतीया जी ने कहा कि बारिश का मौसम समापन से त्योहार फिर शादी के दौर शुरू होता हैं जो प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यापारी के लिए लाभकारी है, अब समय है जब आपको अपने व्यापार को बड़ी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी से बचने और अपना नाम बचाए रहकर व्यापार बढ़ाने अपने परिवार के अन्य लोगों को जोड़कर या बैक ऑफिस जैसे टैक्स, इंश्योरेंस, फाइलिंग, आयकर, और अन्य कागजी कार्यवाही, चाहे वह लेने का हो या देने का साझा करें, घर में इससे अच्छा वातावरण बनेगा साथ ही किसी अप्रत्याशित परिस्थित में व्यापार से नुकसान से बचेंगे, साथ ही उन्होंने कहा वसीयत प्रक्रिया एक सुरक्षा का भाव घर के सभी सदस्यों में लाता है अतः यह हमको करना चाहिए जो समय समय पर बदलाव भी आप कर सकते है वसीयत वर्तमान समय का अंतिम ड्राफ्ट हैं भविष्य में आप पुनः संशोधित कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में मनोज आहूजा ने संगठन को सुदृण करने में अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर श्री हेमंत मलैया, श्री सुधीर असाटी श्री नरेंद्र बजाज जी, श्री सुधीर सिंघई, श्री कैप्टन वाधवा, श्री किशनलाल हूरा के साथ ही सभी क्षेत्र के व्यापारियों की उपश्थिति रही। महामंत्री जुगल अग्रवाल ने संचालन और प्रांजल बजाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

धूमधाम से मनाई महाराज अजमीढ़ देव जयंती.. दमोह। सर्व स्वर्णकार सोनी समाज के आदि पुरुष स्वर्ण कला के जनक भगवान श्री राम के परम मित्र महाराजा अजमीढ़ देव जी की जयंती स्वर्णकार जयंती के रूप में सर्व सोनी समाज द्वारा धूमधाम से बनाए गया। दमोह के बकोली चौराहे पर महाराज अजमीढ़ देव जी के पूजन के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकली गई जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होकर निकली सबसे पहले यह शोभायात्रा बकौली चौराहे से शुरू होकर टॉकीज तिराहा पुराना थाना होते हुए सिटी नाल पहुंची महाकाली चौराहा बड़ा पुल होते हुए घंटाघर पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ वही इसके पहले पुराना थाना सिटी नल महाकाली चौराहा बड़ा पुल पर इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया। 

वापस ये शोभायात्रा बकौली चौराहे पर पहुंची यहां भगवान अजमीढ़ देव जी की भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इसमें सरसों का सोनी समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने आरती की, फिर बाहर से आए हुए अतिथियों का यहां से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सह भोज और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी संख्या में सर्व स्वर्णकार सोनी समाज के युवाओं की मौजूदगी रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने मे युवा स्वर्णकार समाज के वीरेंद्र सोनी, नील श्याम सोनी, कैलाश सोनी, निहाल सोनी ध्रुव सोनी, सोनू सोनी, आकाश सोनी, अरुण सोनी, श्रीकांत सोनी, सहित बड़ी सख्या में संख्या में सोनी समाज के लोगों की मौजूदगी रही।

विद्यासागर गौशाला जटाशंकर में सामग्री वितरण.. दमोह। शरद पूर्णिमा पर संत शिरोमणि आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर महाराज एवं आचार्य भगवान श्री 108 समय सागर महाराज जी के “अवतरण दिवस“ पर श्री बड़े बाबा विद्यासागर गौशाला जटाशंकर दमोह में गायों को पुड़ी, रोटी, दलिया, मिष्ठान, गुड़, चारा आदि का वितरण किया गया।

गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति ने कहा कि हमें आचार्य श्री से प्रेरणा देनी चाहिए मूक बधिर गौमाता के लिए उन्होंने जो प्रयास पूरे भारत में किए हैं उससे निश्चित रूप से आज हजारों की संख्या में गौशालाएं संचालित हो रही है और उनमें गौमाता की सेवा निस्वार्थ भाव से की जा रही है। कार्यक्रम में गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र जैन शक्ति, मंटू लहरी, देवेंद्र जैन छक्की, हर्ष जैन, सौरभ और महिला मंडलों की उपस्थिति रही।

महाराजा अग्रसेन की 49 वी महा आरती संपंन.. दमोह। अग्रवाल समाज दमोह के द्वारा प्रत्येक माह महाराजा अग्रसेन की महा आरती का आयोजन फुटेरा वार्ड दो स्थित महाराजा अग्रसेन मंदिर में किया जाता है जिसके क्रम में 49 वी महा आरती का आयोजन किया गया आरती करने का सौभाग्य निशा विकास अग्रवाल को प्राप्त हुआ पंडित बृजेश पाठक के सानिध्य में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश माता लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन का पूजन अर्चन किया गया जिसके बाद महा आरती का आयोजन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया..
दमोह जिले से शुरू हुई महा आरती अब पूरे देश में एक अभियान की तरह आगे बढ़ रही है जहां दमोह जिले में 49 वी महाआरती  का आयोजन किया गया वहीं दमोह के साथ-साथ जबलपुर भोपाल शहर व अन्य जिलों में भी महा आरती का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जाने लगा है आरती में मुख्य रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल जन जागरण समिति के जिला अध्यक्ष स्वप्नेश अग्रवाल अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल सह सचिव जगदीश अग्रवाल डॉक्टर अशोक अग्रवाल एडवोकेट विनोद अग्रवाल अतुल अग्रवाल विनोद अग्रवाल नंदकिशोर अग्रवाल अनमोल सरस महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रमा अग्रवाल कांति निशा बबीता अंजली सीता रानी कुसुम अनीता गीता प्रमिला अर्चना नीतू स्वस्ति समृद्धि अदिति आदित्य विराज विशेष सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधुओ की उपस्थिति रही।
वन्य जीव सप्ताह का सफल आयोजन.. दमोह। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में 2  से 8 अक्टूबर  तक वन्य जीव सप्ताह का आयोजन संस्था के प्रमुख डॉ जी पी चौधरी के संरक्षण में व प्राणी शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ प्रणव मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ..
जिसमें संस्था के प्रशासनिक अधिकारी डा एन पी नायक ,वरिष्ठ प्राध्यापक डा रेखा जैन, डॉ अरुणा एम  जैन प्राध्यापक एवं सहायक  प्राध्यापक डॉ आर  पी अहिरवार , डॉ राधा ताम्रकार, डॉ आराधना श्रीवास एवं समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति के साथ-साथ भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रति दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं  जैसे स्लोगन, भाषण, क्विज, निबंध,पोस्टर, एवं कविता लेखन व वाचन  का आयोजन किया गया और समापन कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों के विजेता को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय  पुरस्कार वितरित किए गए।

Post a Comment

0 Comments