Header Ads Widget

सेवा निवृत होने पर शिक्षक संतोष जैन सम्मानित.. असाटी दिवस पर वृद्धा श्रम में फल वितरित.. दमोह जिले का जनजातीय लोक पुस्तिका का विमोचन.. नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल रैली आज.. सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने कार्यशाला 11 को..

सेवा निवृत होने पर शिक्षक संतोष जैन हुए सम्मानित.. दमोह। शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया हजारी से सेवा निवृत होने पर शिक्षक संतोष जैन का सम्मान समारोह स्थानीय निजी होटल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी साहित्यकार डॉ पी एल शर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कोषालय अधिकारी आर के मिश्रा, जेपीबी कन्या शाला के प्राचार्य डी के मिश्रा, सेवा निवृत क्रीड़ा अधिकारी अनिल जैन, जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई रहे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी बाय के कोरी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें परिजन और शिक्षकगण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के अतिथिगणों की गरिमामय उपस्थिति रही। 

मुख्य अतिथि डॉ पी एल शर्मा ने कहा कि श्री जैन एक दशक से मेरे पड़ोसी है जो समय के पाबंद हैं, सरल स्वभाव के साथ उन्होंने अपनी शासकीय सेवा सादगी, ईमानदारी और समर्पण से की, जो प्रत्येक शिक्षक को करना चाहिए, जिससे शिक्षक का सम्मान भी बना रहता हैं। श्री कोरी ने कहा कि शिक्षक का पद बहुत सरल लगता हैं शिक्षक का कार्य बहुत कठिन होता है, खुद वही रह जाते है पर अपने शिष्य को आगे बढ़ाने का काम करते हैं, शिक्षक और सड़क एक जैसे हैं अनुशासन से चलने वालों का जीवन सुखद होता हैं, श्री जैन ने अपनी बयालीस वर्ष सात माह की शासकीय सेवा निर्विवाद रूप से की जो उनकी श्रेष्ठता को सिद्ध करता हैं। 

सेवा निवृत कोषालय अधिकारी आर के मिश्रा ने कहा कि आज डॉक्टर, कलेक्टर, इंजीनियर से लेकर बड़े बड़े पदों पर पहुंचने वाले लोग एक योग्य शिक्षक के द्वारा सही तरीके से शिक्षा और मागदर्शन से ही संभव होता है, ऐसे ही संतोष जैन के अनेकों शिष्य उच्च पदों पर पहुंचे हैं, सेवा निवृत के बाद उनका पेंशनर समाज में स्वागत करते हैं। श्री जैन के पड़ोसी प्राचार्य डी के मिश्रा ने उन्हें योग्य और कर्मठ शिक्षक कहा। जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होता है और उस कार्य को उन्होंने अपनी दक्षता से पूरा किया। समारोह का संचालन प्राचार्य प्रमोद गांगरा द्वारा किया गया और आभार सविता जैन ने किया।
इस आयोजन में सेवा निवृत शिक्षक संतोष जैन ने अपनी सेवा के बारे में जानकारी दी। सेवा निवृत होने पर आयोजित सम्मान में सभी परिजन, सहयोगी शिक्षकगण, एस पी एम नगर से प्रोफेसर के पी राठौर, श्री व्यास, एकता सुबोध बजाज, राजू वर्मा, महेन्द्र जैन पत्रकार, वीरेन्द्र जैन, उत्तम सिंह, मोहन नामदेव, पार्षद मिक्की चंदेल, के सी जैन सहित सभी परिजन और मित्रो की गरिमामय उपस्थिति रही।

असाटी दिवस पर वृद्धा श्रम में फल वितरित.. दमोह। शरद पूर्णिमा और असाटी दिवस के अवसर पर सकल असाटी समाज दमोह ने मंगलवार को वृद्धाश्रम में एकत्रित होकर सभी वृद्धो का हाल-चाल जान उन्हें फल,बिस्किट वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर असाटी समाज समिति अध्यक्ष वीरेंद्र असाटी, युवा अध्यक्ष विनय असाटी और महिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा असाटी के साथ संगठन मंत्री राजेंद्र चंदू असाटी, भूतपूर्व अध्यक्ष नंदा असाटी, पूर्व अध्यक्ष शैलजा असाटी, मधु असाटी,रचना असाटी, कृतिका असाटी, देवेंद्र असाटी, सत्यप्रकाश असाटी, महेश असाटी, अजय असाटी, ललित असाटी, विवेक नायक, प्रिंस असाटी, विवेक असाटी अप्सरा, अमन असाटी, रोहित असाटी, वेद असाटी, सृजन असाटी और भी समाज बंधु मौजूद रहे।

दमोह जिले का जनजातीय लोक पुस्तिका का विमोचन.. दमोह जिले के सिग्रामपुर के ग्राम चौरई में वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती के अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दमोह जिले के जनजातीय लोक जीवन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।

प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मार्गदर्शन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला दमोह के सहयोग और धीरज जॉनसन द्वारा संकलित पुस्तिका में जिले के विभिन्न आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के विभिन्न पहलुओं को तस्वीर सहित प्रदर्शित करते हुए जनजातीय आस्था प्रकृति और परिश्रम रहन.सहन वेशभूषा पर्व उत्सव भोजनए पारंपरिक उपचार के तरीके शस्त्र और वाद्ययंत्र इत्यादि को समाहित करने का प्रयास किया गया। 

नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल रैली आज.. दमोह जिले में ष्मद्य निषेध सप्ताह के तहत नशा मुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु जिला मुख्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस सबंध में उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया आज 08 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय दमोह से साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली कॉर्पोरेटिव बैंक चौराहाए बस स्टेण्डए घंटाघर होते हुए मानस भवन तक पहुंचेगीए जहाँ समापन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस साइकिल रैली में दमोह शहर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं सांदीपनी विद्यालय किल्लाई नाका में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र.छात्राएँ सहभागिता करेंगे। 

सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने कार्यशाला 11 अक्टूबर को.. दमोह। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की सभी निकायों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं नगरीय क्षेत्रों मं। सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु सुझाव एवं सहभागिता के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन 11 अक्टूबर शनिवार को प्रात 10 30 बजे से शाम 04 30 बजे तक बेलाताल स्थित ऑडीटोरियम  में आयोजित किया जा रहा हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने समस्त नगर पालिका अधिकारियों से कहा जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपनी निकाय के समस्त जनप्रतिनिधि अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों को उक्त कार्यशाला में आमंत्रित किया जाये एवं स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित नोडल सहायक नोडल एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ उक्त कार्यशाला में अनिवार्यतः उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम हेतु समन्वय अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दमोह राजेन्द्र सिंह ठाकुर रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments