कुण्डलपुर में महावीर निर्वाण महोत्सव मनाया गया
दमोह। कुण्डलपुर में भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव आर्यिका संघ के मंगल सानिध्य मे बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस मौके पर बड़े बाबा को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। इसके पूर्व प्रतिवर्ष अनुसार 14 नवंबर को रात्रि में वर्धमान सागर में नवनिर्मित मंदिर मॉडल का जलावतरन किया गया मंदिर मॉडल को अति आकर्षक ढंग से विद्युत बल्बों से सजाया गया था।
प्रातः काल आर्यिका संघ के मंगल सानिध्य में बड़े बाबा का अभिषेक एवं शांति धारा के उपरांत महावीर विधान संपन्न हुआ शांति धारा करने का सौभाग्य प्रमोद शाह भोपाल, संतोष सिंघई, वीरेन्द्र जैन दिल्ली ने प्राप्त किया।निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य संदीप मोदी अभाना ने प्राप्त किया।
इसके पूर्व आर्यिका श्री ऋजुमति माताजी ने अपने मंगल प्रवचनों में कहा कि भगवान महावीर स्वामी का आज निर्वाण महोत्सव इसलिए मनाया जाता है कि उन्हें आज के दिन इस संसार से मुक्ति प्राप्त हुई थी हम भी यही भावना भाते हैं कि सभी जीवो का कल्याण हो और वे मुक्ति को प्राप्त हो जीवन के दुखों से छुटकारा मिले जीवन में रोग शोक और मृत्यु का भय सदा बना रहता है। भगवान की भक्ति से जन्म जरा और मृत्यु का नाश हो जाता है।
इस अवसर पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, नवीन निराला, संतोष इलेक्ट्रिकल, सुनील वेजिटेरियन, शैलेंद्र मयूर, महेश दिगंबर, जिनेंद्र उस्ताद, आनंद बीएसएनएल, रिशु सिंघई, महेश बड़कुल, गौरव जैन आदि की उपस्थिति रहीं।
0 Comments