Header Ads Widget

दिसंबर के 26 वें दिन सिर्फ तीन पॉजिटिव रिपोर्ट इधर 12 ने जीती कोरोना की जंग.. अभी 194 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी.. टोटल पॉजिटिव कोविड 19 केस 2626.. ठीक हुए 2373.. मृत्यु 75

 दिसंबर के 26 वें दिन सिर्फ तीन पॉजिटिव, 12 ठीक हुए

दमोह। दिसंबर के 26 वे दिन भी कोरोना संक्रमण में कमी का सिलसिला जारी रहा। बड़े दिन के साथ केस घटने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह दूसरे दिन भी जारी रहा। आज मात्र तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई है। इनमें एक मरीज न्यू दमोह, दूसरा भजिया जबेरा और तीसरा समन्ना बाईपास का बताया जा रहा है। 

इधर 12 पुराने मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है।आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक जांच हेतु भेजेगा प्रकरण 53992 है इन में से 53798 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें 2626 पॉजिटिव रही इनमें 2373 ठीक हो चुके हैं 75 की मृत्यु हो चुकी है जबकि 194 रिपोर्ट आना बाकी है।

 


Post a Comment

0 Comments