दिसंबर के 29 वे दिन आठ पाजेटिव रिपोर्ट..
दमोह। दिसंबर के 29 वे दिन आठ पाजेटिव रिपोर्ट सामने आई है। इधर 6 पुराने मरीजों ने जीती कोरोना की जंग जीतने में सफलता प्राप्त की है। जिले में आज 08 कोरोना केस सामने आये हैं। इसमें 02 फीमेल मरीज और 06 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 19, 32, 30, 21, 66 और 54 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 20 और 34 वर्ष शामिल है।
नए मरीजों में वैशाली नगर, टण्डन बगीचा, पुराना थाना, जटाशंकर कॉलोनी, हिरदेपुर, तारादेही, जबेरा आदि के एक एक मरीज शामिल हैं। इनकों मिलाकर जिले में अभी तक 2651 लोगों की रिपोर्ट पाजेटिव आ चुकी है। जबकि आज 10 मरीजों के ठीक होने से कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 2394 हो चुकी है। जबकि 75 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है।


0 Comments