अनुपस्थित प्राचार्य पर DEO को दिए कार्रवाही के निर्देश
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी आज दोपहर आकस्मिक रूप से दमोह और पथरिया जनपद क्षेत्रों के हाई एवं हायर सैकेण्ड्री स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, छात्रों से रूबरू हुए, उनसे चर्चा की, अध्ययन-अध्यापन के बारे में बात करते हुए शिक्षकों के द्वारा कराये जा रहे अध्ययन-अध्यापन और उनकी उपस्थिति के बारे में भी जाना। भ्रमण के दौरान हाई स्कूल खौजाखेड़ी पहुंचे, यहां प्राचार्य अनुपस्थित थी, उन्हें नोटिस देने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये।
अपने इस भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर श्री तरूण राठी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बांसा तारखेड़ा पहुंचे। यहां पर विद्यालय में संस्था के प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यहां पर एक कार्यक्रम चल रहा था, कलेक्टर ने कहा यहां आकर अच्छा लगा, आकस्मिक विजिट था। श्री राठी ने कहा यह देखना था कि पढ़ाई कैसी चल रही है, उपस्थिति भी देखनी थी। उन्होंने कहा संयोग हुआ कि एलआईसी की ओर से छात्रों का उत्साहवर्धन में यहां कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों से चर्चा की, कहा बोर्ड एक्जाम है तैयारी कैसी कर रहे हैं बतायें, मौजूद छात्रा जया अहिरवार ने बताया ऑनलाईन पढ़ाई की और अन्य छात्रों ने भी अपनी बात रखी।
कलेक्टर श्री राठी ने छात्रों से जाना कि सभी को पुस्तकें मिलनी है, नहीं मिली हो तो बतायें। एक छात्रा ने कहा की उसको दो पुस्तकें मिलना बाकी है। शिक्षकों के संबंध में पूछे जाने पर छात्रों ने बताया सभी शिक्षक आ रहे हैं। टॉयलेट के सबध में पूछा गया तो बताया गया चालू है। श्री राठी ने छात्रों से कहा यदि कोई बात कहना चाहते हैं तो बतायें। यहां से कलेक्टर शासकीय हाई स्कूल बरधारी पहुंचे। यहां पर शिक्षक और आतिथि शिक्षक सभी मौजूद रहे। प्राचार्य ने बताया कि 70 से 80 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति चल रही है, यहां 9वीं और 10वीं 56 छात्र हैं।
कलेक्टर कक्षाओं में पहुंचकर छात्रों से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से ऑनलाईन की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। श्री राठी ने कक्षा में छात्रों से इंग्लिश विषय पर लिखें प्रश्नों को पढ़वाया तथा शिक्षक को और अधिक प्रयास करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री राठी जब ग्राम खौजाखेड़ा हाई स्कूल पहुंचे तब दोपहर के 02.10 बजे थे, संस्था की प्राचार्य द्वारा आवश्यक कार्य से पंजी में लिखकर समय दर्शाया गया था जो कि भ्रमण से 20 मिनिट बाद का था। श्री राठी द्वारा अप्रसन्नता जाहिर कर जिला शिक्षा को अधिकारी कार्रवाई के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिशंकर नेमा साथ में मौजूद रहे। सभी स्थानों पर छात्र सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कक्षा में अध्ययन करते पाये गये।
दो फरार आरोपियों पर किया 6000 का इनाम घोषित
दमोह। एसपी हेमंत चोहान ने दमोह जिले के एक प्रकरण में फरार 02 आरोपियों पर 06 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। कोतवाली दमोह के अपराध क्रमांक 1167-2020 धारा 366,376 (डी),506 ताहि. के तहत फरार आरोपी प्रताप पिता बलराम पटैल उम्र 44 साल एवं रम्मू पिता अजुद्धी पटैल उम्र 30 निवासी ग्राम झिरी थाना दमोह देहात पर 3-3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। उक्त फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी आरोपीगणों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।





0 Comments