सी.एम. हैल्पलाईन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों पर निराकरण..
दमोह। सी.एम. हेल्पलाईन 181 पोर्टल पर राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के लिए कलेक्टर श्री तरूण् राठी ने तहसील स्तर पर सीएम हैल्पलाईन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किये जाने के लिए रोस्टर निर्धारित किया है। उन्होंने शिविर 16 मार्च मंगलवार तहसील पथरिया में प्रात 10.30 बजे और हटा में दोपहर 02 बजे से, 17 मार्च बुधवार बटियागढ़ प्रातरू 10.30 बजे, पटेरा और जबेरा दोपहर 02 बजे से तथा 19 मार्च को शुक्रवार दमोह एवं दमयंतीनगर प्रातरू 10.30 बजे से तेन्दूखेड़ा में दोपहर 02 बजे से आयोजित किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा है निर्धारित शिविर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, अपर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त राजस्व निरीक्षक, समस्त पटवारियो की उपस्थिति एवं शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में शिकायतों का निराकरण किया जायें। इस हेतु शिकायतकर्ताओं को निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उन्होने निर्देश दिये है कि सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जायें, साथ ही माह फरवरी की शिकायतों एवं 100 दिवस से अधिक लबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जायें।
जनसुनवाई में 160 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई..
दमोह। जन सुनवाई में आज दमोह शहर और जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों-नागरिकों की बातें व समस्याएं सुनी गई तथा उनके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के लिए सबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। आज जन सुनवाई में 160 आवेदन आयें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जनसुनवाई मे न केवल आवेदन लिए वरन कुछ आवदेकों की समस्याओं पर सबंधित अधिकारियों को निराकरण कर सबंधितों को अवगत कराने के लिए भी कहा। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी ने सहभागिता निभाई।
इस मौके पर ग्राम हिनौता नरसिंहगढ़ के एक आवेदक ने पीएम आवास कुटीर दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार तहसील फतेहपुर बटियागढ़ के एक आवेदक ने बीपीएल कार्ड सुविधा पुनरू प्रारंभ करने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार पथरिया निवासी एक आवेदक ने अपनी जगह पर कब्जा दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार दमोह निवासी एक आवेदक ने अग्नि क्षतिप्रकरण में सहायता राशि दिलाने हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम पटना बुजुर्ग निवासी ने भारतीय स्टेट बैंक राजा पटना से गोल्ड लोन बंद करने के बाद भी गोल्ड न देने पर शिकायत की जिस पर सबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार अन्य आवेदनों पर सुनवाई कर सबंधितों को पावती दी गई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खोला गया एनसीआईपी पोर्टल, प्रविष्टि के लिए आज अंतिम दिन..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देशों के तहत उप-संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि खरीफ 2019 के फसल बीमा की पोर्टल पर एंट्री हेतु जो कृषक शेष रह गये थे, उनकी प्रविष्टि हेतु छब्प्च् पोर्टल भारत सरकार द्वारा 01 मार्च से 10 मार्च तक खोला गया है, प्रविष्टि के लिए आज अंतिम दिन शेष है। उप-संचालक श्री राजेश कुमार प्रजापति ने सभी कृषक बंधुओं से अपील है कि फसल बीमा योजनांतर्गत ऐसे समस्त किसान जिनका खरीफ 2019 का बैंकों द्वारा प्रीमियम काटकर बीमा कंपनी को भेजा गया, परन्तु कृषकों का आधार मिसमैच ध् आधार लिंक ध् तकनीकी समस्या एवं अन्य कारणों से खरीफ 2019 में फसल बीमा पोर्टल पर एंट्री नहीं हो सकी थी, ऐसे समस्त कृषक अविलम्ब ही आधार कार्ड संबंधित बैंक शाखा में उपलब्ध करायें ताकि निर्धारित समयावधि में फसल बीमा पोर्टल पर फीडिंग का कार्य बैंकों द्वारा किया जा सके।
कलेक्टर ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि खरीफ 2019 में फसल बीमा पोर्टल पर एंट्री हेतु जो कृषक शेष रह गये है, कृषकों से पोर्टल पर फीडिंग से संबंधित समस्त दस्तावेज प्राप्त कर उनकी छब्प्च् पोर्टल पर एंट्री निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जायें। इसके उपरांत कोई भी कृषक की एंट्री फीडिंग हेतु शेष रहती है या फीडिंग से संबंधित कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो बीमा दावा की समस्त जिम्मेदारी संबंधित शाखा प्रबंधक की होगी।
0 Comments