Header Ads Widget

शिवरात्रि पर बांदकपुर में भजन संध्या का आयोजन, प्रसिध्द भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत पधार रहे हैं.. सड़क पर कचरा बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर विद्या हॉस्पिटल पर जुर्माना.. विद्यार्थियों ने बनाई आकर्षक रंगोली और पोस्टर..

 शिवरात्रि पर बांदकपुर में भजन संध्या का भव्य आयोजन..

दमोह। केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल के माध्यम से संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की संस्था दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर द्वारा श्री जागेश्वर धाम, बांदकपुर में शिवरात्रि के सुअवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

शिवरात्रि के पुनीत अवसर पर बांदकपुर में श्री महादेव जागेश्वर धाम के चरणों में अपने भजन पुष्पों को अर्पित करने मुंबई से प्रसिध्द भजन गायक श्री आदित्य सारस्वत पधार रहे हैं। यह आयोजन बांदकपुर में पर्यटक धर्मशाला के प्रांगण में 11 मार्च को रात्रि 8 बजे से होगा। शिवरात्रि के महापर्व पर क्षेत्र के सुदूर ग्रामों से आने वाले यात्रियों के लिए शिव के पारंपरिक भजनों को सुनने का यह अनूठा अवसर होगा। दमोह सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सभी क्षेत्र वासियों को शिवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर भजन संध्या का आनंद लेने हेतु अपील की है।

सड़क पर कचरा बायो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर विद्या हॉस्पिटल पर जुर्माना..

दमोह। कलेक्टर श्री तरुण राठी के दिये गये निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री निशिकान्त शुक्ला द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के द्वारा कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रतिदिन किया जाता है, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बताया कि निकाय के सफाई संरक्षकों (स्वछता) मित्र के द्वारा प्रतिदिन रहवासी सार्वजनिक व्यवसायिक क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य किया जाता है, जिसमें कि नगरवासी स्वच्छ वातावरण में रह सके। निकाय द्वारा सेप्टिक टैंक के माल को खाली करने हेतु मैला टैंकर (वैक्यूम मशीन) चलाया जा रहा है, जिससे नगरवासी समय-समय पर अपने आवेदन पत्र प्राप्त जमा कर खाली कराने का कार्य कर सकते हैं। 

नगरी निकाय के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उपरांत भी रहवासियों, दुकानदारों संस्थाओं के द्वारा रोड पर कचरा फेंक दिया जाता है, सेप्टिक टैंक के मल को नाली या खुले प्लाटों रोड किनारे बहा दिया जाता है, उक्त गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा सीमा में चालानी कार्रवाई की जा रही है, निकाय द्वारा रोड पर कचरा एवं बायोमेडिकल वेस्ट साथ में फेंका जा रहा है इसके लिए विद्या हॉस्पिटल पर 200 रुपये और एक्सिस बैंक के कर्मचारी पर 200 जुर्माने की कार्यवाही की गई कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान अरफात खान अभिषेक शुक्ला, शिंभू विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।

विद्यार्थियों ने बनाई आकर्षक रंगोली और पोस्टर..

दमोह। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को जागरूक करना है। विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से यह संदेश दिया है कि मतदान हमारा अधिकार है और हमे इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी हमारा राष्ट्र सशक्त और समर्थ बनेगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कोरोना काल में सुरक्षित मतदान का संदेश देकर भी जागरूक किया।

जिला स्वीप समिति के सहायक नोडल व प्राचार्य डॉ. के. पी. अहिरवार ने कहा कि विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से जो सन्देश दिया है, उसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के उद्देश्य से जिला स्वीप नोडल व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments