Header Ads Widget

हेल्थकेयर के क्षेत्र में मिला नारी सम्मान 2021.. राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम हैदराबाद में रौशन करने वाली शाहीन नूर का सम्मान.. रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में महिला जागरण शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित..

हेल्थकेयर के क्षेत्र में मिला नारी सम्मान 2021.. 

दमोह।  हैदराबाद में जहाँ सारे देश से 500 महिलाओं ने नारी सम्मान 2021 के लिए एप्लाई किया था जिसमें 108 का सिलेक्शन होंना था। उसमें भी सारे मप्र से इकलौती शाहीन नूर ही अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं।  जिन्हें पात्र मानते हुए हैदराबाद में नारी सम्मान 2021 अवॉर्ड से नवाज़ा गया। मप्र की इकलौती महिला रैकी मास्टर है शाहीन नूर जिन्हें ये अवॉर्ड हासिल हुआ है। 

दरअसल रैकी पध्दति जापानी टेक्निक है जिसमें इंसान को इस तरह की पद्धति से शारिरिक और मानसिक परेशानियों से निज़ात दिलाई जाती है उसमें रैकी ट्रेनर बनने के लिए बड़ी मेहनत करनी होती है और ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एक दिवसीय महिला जागरण शिविर का आयोजन..

दमोह। अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान सप्ताह केअंतर्गत एक दिवसीय महिला जागरण शिविर एवं सम्मान समारोह स्थानीय बजरिया वार्ड नंबर 02 रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अहलेबैत फाउंडेशन मध्यप्रदेश और पाकीज़ा क़ौमी एकता समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रैकी ट्रेनर राष्ट्रीय स्तर पर नारी सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित शाहीन नूर रहीं । अतिथि वक्ताओं में पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी शमा परवीनबेग ,सामाजिक कार्यकर्ता सुसंस्कृति परिहार, मंजिल आरा, सामाजिक कार्यकर्ता जिया रहमान मौजूद रहीं । कार्यक्रम के प्रथम चरण में अतिथि वक्ताओं ने मंच से अपनी बात  रखते हुए महिलाओं के सम्मान की बात कही वही कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय स्तर पर दमोह सहित पूरे मध्यप्रदेश का नाम रौशन करने वाली रैकी ट्रेनर शाहीन नूर का सम्मान किया गया । 

दमोह निवासी शाहीन नूर जिन्होंने ना सिर्फ अपने  जिले का बल्कि मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है जिन्होंने हेल्थकेयर के क्षेत्र में एक कम्पटीशन में हिस्सा लिया था जहाँ हैदराबाद में 500 महिलाओं ने आवेदन किये थे  जिसमें 108  महिलाओं का चयन सारे देश में किया जाना था उसमें भी सारे मध्यप्रदेश से इकलौती शाहीन नूर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाई जिन्हें हैदराबाद में होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित किया जो कि पूरे मध्यप्रदेश के एक ही महिला का चयन किया गया । 

शाहीन नूर दमोह के गढ़ी मोहल्ला निवासी हाजी अब्दुल सत्तार और काँग्रेस के कार्यकारणी अध्यक्ष शाहिद नूर के परिवार की बहू हैं। जिन्होंने अपने घर की जिम्मदारी निभाते हुए भी अपने  जिले व मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।  इस उपलक्ष में अहले बैत फाउंडेशन और पाकीज़ा कौमी एकता समिति ने शाहीन नूर का सम्मान किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में हज्जन खैरुन निशा, अकीला बेगम इसके अलावा मास्टर अब्दुल रज्ज़ाक , हाजी सलीम फॉरेस्ट, मास्टर न्याज़ कुरेशी, करीम एडवोकेट, शाहिद रिज़वी, मास्टर सगीर खान ,अशफिया बेग़म, नाजिया नाज,  तरन्नुम बेगम, नाजिया बेगम, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व पार्षद इकबाल खान ने किया। इम्तियाज चिश्ती की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments