Header Ads Widget

रोटरी क्लब नेें जनऔषधि निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को किया पुरुस्कृत.. ARO आर्मी भर्ती में एक वर्ष की छूट प्रदान करने NSUI की मांग.. नवनिर्मित नवीन आदर्श महाविद्यालय का नामकरण छत्रपती शाहूजी किये जाने की मांग

जनऔषधि निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राए पुरुस्कृत..

दमोह। रोटरी क्लब दमोह द्वारा जन औषधि दिवस के आयोजन के तारतम्य में जेपीबी विद्यालय में पूर्व में निबंध लेखन प्रतियोगिता जिनके विषय जेनेरिक दवाइयां आपको क्यों पसंद करना चाहिए,जन औषधि केंद्र दवाइयों के खर्चे के बढ़ते हुए बोझ को काम करने का एक विकल्प एवं जन औषधि सेवा भी, रोजगार भी का आयोजन किया था जिसमें लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया था। 

उक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा अनुप्रिया राजपूत ने प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान अमीता लोधी ने एवं तृतीय स्थान शालिनी राजपूत ने प्राप्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह ग्रेटर के सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा, अजित जैन इंजीनियर,राजेंद्र सेठिया,प्रिंसिपल श्री एस0के0खरे,राजेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति रही है।

एनएसयूआई ने एक वर्ष की छूट प्रदान करने ज्ञापन सौंपा..

दमोह। ए.आर.ओ. ग्वालियर आर्मी की भर्ती 2020-2021 में विलंब होने एवं कोरोना के चलते एक वर्ष की छूट प्रदान करने को लेकर कलेक्ट्रेट जाकर अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जिसमें जिक्र किया गया कि एआरओ ग्वालियर के अंतर्गत लगभग 14 जिले आते हैं जिनमें विगत दो वर्ष से रिक्तियां नहीं आई है जिससे हजारों युवा जो आर्मी की तैयारी कर रहे थे वह बेरोजगार हैं। 

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी का कहना है कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है और अब वैकेंसी ना निकाल कर आर्मी को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। सेना में भर्ती कीे तैयारी कर रहे करण पटेल का कहना है आर्मी की वैकेंसी ना आने के कारण ओवर एज हो रहे इसका यही निराकरण किया जाए कि एक वर्ष उम्र की समय सीमा बढ़ा दी जाएं। 

                                       

ज्ञापन देने वालों में शुभम तिवारी, करण पटेल, राहुल सिंह लोधी, अजय सिंह राजपूत, विकल्प डिक्सन, जागेश्वर, रोहित, राहुल, शुभम, समीर, कृष्णा, राजा, सर्वेंद्र, गणेश, अजय राजपूत, कृष्णकांत, संतोष, सोनू, लकी, आमिर, विकास, पवन, संदीप, अंशुमान, प्रशांत, नितिन, तरुण शर्मा, बिहारी, जीतू, सर्वेंद्र, गणपत पटेल, आकाश यादव, संदीप मिश्रा, प्रशांत दुबे, गोविंद चक्रवर्ती, शिवम प्रजापति, अनिकेत दुबे, प्रथम गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

नामकरण छत्रपति शाहूजी महाराज महाविद्यालय रखने की मांग..

दमोह। बरपटी में नवनिर्मित नवीन आदर्श महाविद्यालय का नामकरण कर छत्रपती शाहूजी महाराज किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। युवा समाज सेवी रत्नेश सुमन ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि देश में सभी वर्ग के लिये शिक्षा की मशाल जलाने वाले, गरीब शोषित वंचित समुदाय के लोगों को छात्रवृति की नींव रखने वाले, बड़ौदा रियासत के महाराज जिन्होंने गरीब परिवार के लोगों को शिक्षा दिलाने का कार्य किया है साथ ही कई मुफ्त शिक्षा के केन्द्रों की स्थापना की। उन्होंने समुदाय के सामाजिक रूप से संगठित खंडों के लिये मिस क्लार्क बोडिंग स्कूल की स्थापना की। उन्होनें पिछड़ी जातियों के गरीब लेकिन मेधावी छात्रों के लिये कई छावृतियां पेश की है।

 वर्तमान समय में शासन द्वारा बरपटी में शासकीय नवीन आदर्श महाविघालय निर्माण कार्य किया जा चुका है। जिसका आगामी समय में लोकार्पण किया जाएगा हमारा आपसे आग्रह है कि शासकीय नवीन आदर्श महा विघालय बरपटी का नामकरण भारत में शिक्षा के अलख जगाने वाले राजर्षि शाहू जी महाराज के नाम पर छत्रपति शाहूजी महाराज महाविद्यालय किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत राज, राहुल, गोलू राज, दिलीप सुमन, अंकित राज आदि की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments