महोबिया समाज चौबीसा परगना नव कार्यकारिणी का गठन
दमोह। जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में गत दिवस महोबिया समाज चौबीसा जिला दमोह की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर दमोह जिले के लिये नव कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों को सर्वसम्मति से चुना गया।
बैठक में अध्यक्ष पद के लिए गोपाल प्रसाद महोबिया नोहटा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मुन्नालाल सेठ महोबिया, नीमखेड़ा (घाट पिपरिया) को चुना गया, सचिव पद के लिए जगदीश प्रसाद महोबिया वनवार व कोषाध्यक्ष पद के लिए सरमनलाल महोबिया अभाना को चुना गया।
सदस्यों में इमरत लाल महोबिया मेहगंवा लखनी, पुष्पेन्द्र महोबिया बड़गुवां, तीरथ प्रसाद पटना, विनोद व दिप्पू महोबिया मुआर संदीप व सिद्धू महोबिया बनवार, शिवराज महोबिया मौसीपुरा, हल्लू महोबिया सलैया कुलुवा, कल्लूराम महोबिया अभाना, संजय महोबिया दमोह को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के सभी बंधुओ द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं समाज संगठन को सभी सदस्यों के साथ मिल कर संगठन को मजबूत बनाने एवं एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर खूबचन्द महोबिया, जगदीश प्रसाद महोबिया, कन्छेदीलाल महोबिया, डॉ. भल्लू प्रसाद एवं समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments