कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं नवीन पदस्थ आयुष डाॅक्टरों का स्वागत..
दमोह। जी.एस.के. फाॅर्मा कम्पनी के द्वारा होटल रेड रोज में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डाॅं.ममता तिमोरी उपस्थित रहीं जिन्होनं कोरोना काल में आयुष डाॅक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क दस दिन ओ.पी.डी. एवं फीवर क्लीनिक में सेवाए दी तथा अन्य माध्यमों से कोरोना काल में सेवा दी उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा आयुष डाॅक्टरों की सी.एच.ओ. की पोस्ट पर नवीन पदस्थापना होने पर उनका स्वागत किया।
जिसमें डाॅ.रजनीश गाॅंगरा, डाॅ.प्रेमनारायण ठाकुर, डाॅ.ध्रुवनारायण नेमा, डाॅं.अमित अहिरवार को सम्मानित किया गया। जिला चिकित्सालय में निःशुक्ल चिकित्सा सेवाओं के लिए डाॅ.सुरेन्द्र पटेल, डाॅ.योगेश पटेल, डाॅ.आई.के. जैन की सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें नीमा मेडीकल एसोसियन से अध्यक्ष डाॅ. सी. एल. नेमा, उपाध्यक्ष डाॅ. आर.के. गाॅगरा, सचिव डाॅं.तिलक राज दुआ, डाॅं.अनिल चैधरी, डाॅं.आर.के. जैन, डाॅं.गोविन्द पाठक, डाॅ.राजकुमार पटेल इन्हें भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। डाॅ.प्रियंका जैन, डाॅ.सौरभ चैधरी, डाॅ.एच.एस. सूउदर्यवंशी, डाॅ. प्रियंका जैन, डाॅ.विजय पटैल मौजूद रहें।
कार्यक्रम का संचालन नीमा अध्यक्ष डाॅ. सी.एल. नेमा एवं मीडिया प्रभारी डाॅं.सुरेन्द्र पटेल के द्वारा किया गया। नीमा मेडिकल ऐसोसिएशन के द्वारा सिविल सर्जन डाॅं. ममता तिमोरी का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। डाॅ.अनन्तराम पटेल, डाॅ.नवनीत जैन, डाॅ.आशीष खरे आदि अन्य लोगों की उपस्थिती रही। कार्यक्रम का आभार ए.एस.एम. जयदीप लहरी और मनीष चैबे ने माना।
नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक..
दमोह। कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह एवं नोडल अधिकारी स्वीप भव्या त्रिपाठी के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र दमोह के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं की जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन कीर्ति स्तंभ चैराहा एवं बस स्टेंड दमोह में मिशन जन जागृति युवा मंडल, बाँसरतारखेड़ा नेहरू युवक मंडलों द्वारा किया गया।
कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदान के किये जागरूक किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। आयोजक मंडलों द्वारा मुक्ति सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी, अखिलेश गोस्वामी, दया पटैल, अर्जुन सिंह, अनुराग जैन, प्रताप सिंह का सहयोग रहा।
व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट दिखेै समिति सदस्य चाहते है नियमित बैठकें..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी द्वारा दिये गए निर्देश पर आज नगरीय क्षेत्र दमोह की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर निगरानी समिति की बैठकें आयोजित की गई । बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण शामिल हुये।
इसी क्रम में तीन गुल्ली स्थित गुरुनानक वार्ड 10 अहिल्याबाई महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार दमोह में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में पार्षद एवं समिति के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह और अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। इस दौरान यहां गत माह के राशन वितरण के संबंध में बताया गया कि सभी हितग्राहियों को राशन वितरण कर दिया गया है, और मार्च माह का वितरण जारी है । मार्च माह में अब तक 24 लोग राशन ले चुके है।
अध्यक्ष का कहना है कि हमारी समिति की बैठकें नियमित होती हैं और सभी को राशन शासन के निर्देशानुसार मिल रहा है। सदस्य सचिव भागीरथ शर्मा का कहना नियमित वितरण हो रहा है, किसी को दिक्कत नहीं है । सदस्य श्री महेश नागदेव का कहना है कि राशन मिल रहा है, कोई परेशानी नहीं है। इसी प्रकार एक अन्य सदस्य हरीश विश्वकर्मा भी व्यवस्था से संतुष्ट हैं।
इसी प्रकार वार्ड नंबर 9 में मां वैष्णवी उपभोक्ता भंडार में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई, समिति के सदस्य गण मौजूद रहे। व्यवस्थाओं पर सभी ने संतोष जताया। इसी प्रकार क्रांति और सद्भावना उपभोक्ता भंडार में भी निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई और समिति ने सन्तोष जताया। इन बैठको के दौरान खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री पंडा सहित खाद्य विभाग के सहायकध्कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आंचल शर्मा और दीक्षा गुप्ता भी शामिल रहीं।
0 Comments