जयकारो के साथ हुआ मासिक महाआरती का आयोजन..
दमोह। परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र सद्गुरु भगवान एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में हर माह की भांति इस माह के दूसरे रविवार को कृषि उपज मंडी सागर नाका दमोह में मासिक महाआरती संपन्न की गई समापन की बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी भैया बलराम सिंह जी ने कहा आज हम सब के बड़े सौभाग्य झड़ है जो इस युग के अवतारी पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्ति पुत्र सत गुरु भगवान का सानिध्य प्राप्त कर रहे हैं और उनके चरण स्पर्श कर रहे हैं उनके दर्शन प्राप्त कर रहे हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
गुरुवर श्री ने कहा है कि आगे आने वाली पीढ़ी मेरी चरण रज के लिए तड़पेगी बिखरे रोएगी। गुरुवर श्री ने कहा है यह वाक्य अपनी अपनी डायरी में नोट कर के रख लेना भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रभारी शोभा सिंह जी ने कहा परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र सद्गुरु भगवान ने तीन धाराओं का गठन किया है पहली धारा के रूप में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम दूसरी धारा के रूप में भगवती मानव कल्याण संगठन तीसरी धारा के रूप में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी गुरुवर श्री ने कहा है इन तीनों धाराओं में मेरे प्राण बसते हैं।
पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम जहां का एक-एक कण चैतन्य है जहां पर लोग जाकर के नशा मुक्त मांसाहार मुक्त जीवन जीने का संकल्प ले करके आते हैं भगवती मानव कल्याण संगठन आज घर-घर जाकर के 5 घंटे का चालीसा पाठ 24 घंटे के चालीसा पाठ 1 घंटे का दिव्यता का आरती क्रम निशुल्क करवा रहे हैं जहां से लोगों में परिवर्तन आ रहा है और घरों में सुख शांति समृद्धि आती चली जा रही है भारतीय शक्ति चेतना पार्टी आज जो जन जन के हित के लिए कार्य कर रही है लोगों के लिए नशामुक्त, मांसाहार मुक्त व चरित्रवान बनाने का कार्य कर रही है और समाज में फैले अधर्म अनित अन्याय को समाप्त कर सत्य मार्ग पर प्रेरित कर रही है।
इसी कड़ी में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय महासचिव उमा सिंह जी ने कहा कि आज समाज को सत मार्ग की ओर बढ़ाना है तो सर्वप्रथम समाज से नशा को हटाना होगा क्योंकि आज नशा ही नाश की जड़ है जो समाज के लिए सत्य धर्म की ओर बढ़ने से रोकता है जिस प्रकार कहा गया है कि नशा नाश कर देता है फिरोगे दाने-दाने को कटोरा हाथ में होगा देगा नहीं कोई खाने को जिससे आज समाज अत्यंत परेशान है किसी का पति तो किसी का भाई तो किसी का पिता आज नशे की गर्त में है।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनुष्य के तीन कर्तव्य होते हैं धर्म, जिससे वह घरों में अशांति का वातावरण होते हुए वह घर बहुत परेशान हैं जिससे परम पूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र भगवान ने इस तीसरी धारा के रूप में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया है। इसी कड़ी मे चित्रा राष्ट्र और मानवता की सेवाभाव से ही मनुष्य के अंदर सत कर्मों के भाव बनते हैं और जब सेवा भाव उत्पन्न होता है तो निश्चित ही मनुष्य धर्म के मारकर बढ़ जाता है और धर्म पर बढ़कर के ही मनुष्य राष्ट्र के प्रति कार्य करने लगता है तभी मनुष्य के तीनों कर्तव्य समान भाव से संपन्न होते हैं।
इसी कड़ी में श्री पन्नालाल राय ब्लॉक अध्यक्ष, मुरारी पटेल जी टीम प्रमुख देवी सिंह ब्लॉक किसान मोर्चा अध्यक्ष और अंत में आए हुए सभी मां भक्तों का आभार व्यक्त डॉक्टर अजमेर सिंह जी ब्लॉक अध्यक्ष ने किया और अंत में सभी मां भक्तों ने प्रणाम कर सकती जल व प्रसाद प्राप्त कियां।
0 Comments