युवा ब्राह्मण समाज की बैठक में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव पर चर्चा..
दमोह। जिला मुख्यालय दमोह बेलाताल टापू मंदिर पर युवा ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी दिनों में समाज के हित की चर्चा को लेकर आयोजनों एवं भगवान परशुराम प्रकट उत्सव, परशुराम टेकरी पुनरुत्थान, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से शहर को हरा-भरा करने आगामी जुलाई माह में वृहद वृक्षारोपण ,घर घर गांव गांव संदेश यात्रा, भगवान परशु राम चौक निर्माण, वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन ,जिला स्तर पर डाटा सूची तैयार करने अनेक विषयों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर समाज के समस्त वरिष्ठ और छोटे भाइयों ने अपनी बात रखी जिसको सभी ने सम्मान पूर्वक सुनकर आने वाले दिनों में अपनी एकता का परिचय और समर्थन करने की बात कही पं रिषि तिवारी जी ने कहा है कि ब्राहमण समाज ने सदैव समाज को एक सही दिशा दिखाने का कार्य किया है। सामाजिक बुराईयों को दूर कर लोगों को सत्य की राह पर चलने का संदेश दिया है। इस लिए समाज के लोगों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज व राष्ट्र हित के लिए कार्य करना चाहिए देश की आजादी की लड़ाई में भी ब्राह्मण समाज ने समर्पण भाव से देश हित के लिए कार्य किया समाज के कई क्रांतिकारी हंसते हंसते मौत के मुंह में समा गए और आजादी के बाद भी ब्राह्मण समाज ने समाज व राष्ट्रहित के लिए दिशा निर्देशन देकर समाज को सुधारने का प्रयत्न किया है। लोगों को अच्छे कर्म करने, भारतीय संस्कृति को अपनाने तथा बच्चों को अच्छे संस्कार देने का संदेश दिया है।
0 Comments