कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर के साथ एक.एक कक्ष का जायजा लिया और समस्याओं को नोट कर संबंधित एजेंसी को निर्देश दिये। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रहलाद पटैल डीएचओ डॉ रीता चटर्जी सहित चिकित्सक गण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अस्पताल का निरीक्षण दो भागो में कर रहे है पहला तो बाहरी हिस्सा था जिसका अभी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा रात को 09 से 10 के बीच जाकर 02 से 03 घंटे पूरा निरीक्षण करूंगा और यह निरीक्षण आकस्मिक नही थाए यह पूर्ण नियोजित निरीक्षण था इसमें सारी एजेंसियो को बुलाया था जिसमें नगरपालिका पीएचई पुलिस जिन.जिन एजेंसियो को स्वास्थ्य विभाग से काम पड़ता है उन सबको बुलाया गया और पूरे परिसर का जायजा लिया और एक.एक बिल्डिंग को देखा गया कहॉ.कहॉ समस्या है उनको नोट किया गया और संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया।
कलेक्टर श्री कोचर ने रात्रि में दूसरे चरण में आंतरिक बिल्डिंग में जो वार्ड और अन्य चीजों का रात्रि को निरीक्षण किया। यह दोनों निरीक्षण होने के बाद इस पर आधारित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टॉफ की एक मीटिंग लेगें दीपावली के पश्चात और मीटिंग में सारे मुद्दों पर चर्चा करेगें और प्रयास करेगें कि एक महीने के अंदर सारी चीजों को धरातल पर उतार पायें। इस दृष्टि से संपूर्ण जिला अस्पताल के मुद्दो को समग्रता में देखने के लिए आज 04 घंटे का निरीक्षण किया है।
अस्पताल परिसर में रैन बसेरा का जायजा लिया.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान रैन बसेरा का जायजा लिया। उन्होंने बताया नगरपालिका ने उसको व्यवस्थित बनाया है पहले वहाँ पर थोड़ा क्षतिग्रस्त था वहां पानी और शौचालय की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं थी लेकिन नगरपालिका दमोह ने उसको एकदम सुव्यवस्थित करके रंग.रोगन करके बिल्कुल तैयार कर दिया। वहां पर आज लोगों ने देखा कि वहां पर पलंग व्यवस्थित हैए लेकिन 11 पलंग उनको और एक्स्ट्रा चाहिए तो उनको जन सहयोग से 11 पलंग जल्दी दिलवा रहे हैं और गद्दे तक्कियॉ भी हम जन सहयोग से दिलवाएंगे ताकि जल्दी से जल्दी वहां पर यह व्यवस्था हो जाए ।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा वहां पर लगभग 20.25 पलंग है और पूरी व्यवस्था है। उन्होंने कहा जो लोग भी मरीज के परिजन आते हैं वह इस सुविधा का उपयोग करेंए वहां पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई है और टॉयलेट्स वगैरह भी बहुत अच्छी कंडीशन में है। जो लोग इधर.उधर रहते हैं उनके लिये यह पूरी तरह से निशुल्क है। कलेक्टर श्री कोचर ने आग्रह किया जिनके भी परिजन आईपीडी में भर्ती होते हैए उन लोगों के लिए यह सुविधा का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा इसको और बेहतर से बेहतर बनाने का काम करेंगे इसके अलावा वहाँ पर दो डायलिसिस मशीनों की कमी दिखाई दी हैए मर्चुरी में भी फ्रीजर की कमी है तो दो फ्रीजर डबल डेकर वहाँ पर मॅगवाने जा रहे हैं। प्रयास करेंगे यह दोनों चीजें जन सहयोग से मिल जाएं तो एक जगह पर 06 शव रखने के लिए पूरी व्यवस्था हो जाएगी।मप्र कलचुरी कलार संवर्गीय प्रांतीय बैठक.. दमोह। मध्यप्रदेश कलचुरी कलार संवर्गीय प्रांतीय बैठक एवं कार्यकारिणी गठन शपथ समारोह राज्य कैबिनेट मंत्री श्री दिलीप जायसवाल भोपाल की प्रथम नागरिक श्रीमती मालती राय महापौर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती आशा राय छिंदवाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमिला राय जबलपुर की अध्यक्षता में संपन्न।
जिसमें दमोह से श्रीमती मीना शिवहरे प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती कल्पना रमेश राय जिला अध्यक्ष डॉ सोनल संजय राय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण बड़े गुड्डू अनिल राय महामंत्री श्रीमती आराधना डॉक्टर गणेश राय सलैया इमलाई को मनोनीत किया गया। दमोह कलचुरी महिला समिति एवं कलचुरी बंधु द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
0 Comments