कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
दमोह। संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला आज ग्राम सिंग्रामपुर पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्रपति महोदय श्री राम नाथ कोविन्द जी के आगमन के सबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की जा रही तैयारियों से संबंधित सभी अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई के लिए कहा। इस अवसर पर विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, डीआईजी श्री विवेक राज, डीआईजी श्री राजेश, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चैहान, सीईओ जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, को निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और अन्य अधिकारियों चर्चा कर दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा और सीईओ जनपद पंचायत श्री अवधेश सिंह तथा तहसीलदार श्री अरविंद यादव को साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।
संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने मुख्य समारोह स्थल पहुंचने के पूर्व रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। यहां से वे मुख्य स्थल पर पहुंचकर चल रहे कार्यो का जायजा लिया। इसके पूर्व संभागायुक्त हैलीपेड स्थल पहुंचकर की जा रही तैयारियों आदि के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जे.पी सोनकर और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पेंटिंग फॉर वोटिंग चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित..
दमोह। स्वीप केलेंडर के अनुसार जिले के समस्त विद्यालयों और महाविद्यालय में ष्पेंटिंग फॉर वोटिंगष् नाम से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता की थीम सतर्क व सुरक्षित मतदान थी। मतदाता जागरूकता हेतु इस प्रतियोगिता में बड़ी सँख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने बेहद आकर्षक पेंटिग बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। नगर के कमला नेहरू महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्नेहा खटीक ने प्रथम स्थान अर्जित किया। सोनम सिंह ने द्वितीय व प्रियंका सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस दौरान कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के प्राचार्य व स्वीप समिति के सहायक नोडल डॉ के पी अहिरवार, सहित डॉ. टी. आर. दहायत, सौरभ खरे स्वीप के महाविद्यालय के केम्पस अम्बेसडर अपर्णा गोस्वामी व प्रीति वर्मा उपस्थित रही। यह कार्यक्रम जिला स्वीप नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में किया गया।
दमोह। विधानसभा उप-निर्वाचन के स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर के विभिन्न चैराहों पर मतदाता सेल्फी और मतदाता ग्रुपी पॉइंट निर्धारित किये हैं। सेल्फी और ग्रुपी पॉइंट युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्थापित किये गए है। युवा मतदाताओं द्वारा सेल्फीध्ग्रुपी को सोशल मीडिया में प्रसारित किया जाएगा तथा सेल्फी और ग्रुपी के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि हम जागरूक मतदाता हैं, वोट अवश्य करेंगे व अन्य मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। कोरोना से नही डरेंगे हम मतदान जरूर करेंगेष् इस आकर्षक नारे के साथ कोरोना से सुरक्षित रहकर मतदान करने का संदेश भी दिया है। वोटर सेल्फी पॉइंट नगर के बस स्टैंड चैराहा और कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गए है व वोटर ग्रुपी पॉइंट नगर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, कोतवाली चैराहा, में स्थापित किये गए हैं।
कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य व स्वीप के सहायक नोडल डॉ. के. पी. अहिरवार ने बताया कि युवा मतदाताओं में वोटर सेल्फी पॉइंट आकर्षण का केंद्र बन रहे है। महाविद्यालय के विद्यार्थी बेहद उत्साहित होकर सेल्फी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी व स्वीप नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जा रही है जो आगे और अधिक रोचक व आकर्षक होने जा रही है और हम शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
0 Comments