Header Ads Widget

भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न, संघ का स्थापना दिवस मनाया.. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ विकृति बचाव शिविर आयोजित.. पथरिया से दमोह आए सरमन विश्वकर्मा एक सप्ताह से लापता..

 भारतीय किसान संघ की बैठक, संघ का स्थापना दिवस मनाया..

दमोह। भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय किसान संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल ने बताया कि आज के ही दिन 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा नामक शहर में श्री दत्तोपंत जी ठेंगड़ी ने भारतीय किसान संघ की स्थापना की थी और यह भी बताया कि यह संगठन किसानों का किसानों के लिये किसानों के द्वारा चलाया जाने वाला गैर राजनीतिक संगठन है।

 मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल जी ने बताया कि जब तक किसान संगठन से नहीं जुड़ेंगे और एक साथ मिलकर काम नही करेंगे तब तक किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा सकता इसलिये अधिक से अधिक किसान संघठन की सदस्यता ग्रहण करें और बड़े स्तर तक ले जाएं। तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह ने सदस्यता अभियान की बंदियों को एकत्रित करने के संबंध में चर्चा की जिससे 10 मार्च तक तहसील का सम्पूर्ण हिसाब किताब प्रान्त तक भेजा जा सके। 

 इस अवसर पर ग्राम समितियों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में दामोदर पटेल,  राममिलन पटेल संभाग प्रचार प्रमुख, चंद्रभान पटेल जिला अध्यक्ष, दिनेश पालीवाल, निजाम सिंह, राजकुमार पटेल, अशोक सिंह, उमाशंकर पटेल, राम्मू प्रजापति, अमृत सिंह, पूरनलाल एवं सभी सदस्यगण उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय कुष्ठ विकृति बचाव शिविर आयोजित..

दमोह। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ विकृति बचाव शिविर  का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र दमोह में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संगीता त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर  गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.राकेश राय द्वारा जल तेल उपचार विधि के तरीके बताएं एवं मरीजों द्वारा जल तेल उपचार करवाया गया। सभी ब्लाको से आए हुए मरीजों को डॉ.रियाज कुरैशी ने व्यायाम करवाया।

पथरिया से दमोह आए सरमन विश्वकर्मा एक सप्ताह से लापता

दमोह। 26 फरवरी दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे पथरिया से दमोह कुछ सामान लेने आए,  सरमन विश्वकर्मा 51 वर्ष पिता कोठारी विश्वकर्मा निवासी ग्राम सेमरा बुजुर्ग पथरिया पिछले एक सप्ताह से लापता है जिनका अब तक कोई पता नहीं चला है उनके परिजनों द्वारा पथरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। परिजनों का कहना है कि वे सुबह 9 बजे दमोह गए थे और अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल गए। परिजनों ने अपील की है कि यदि श्री सरमन विश्वकर्मा किसी को कहीं मिलते है तो कृपया कर पथरिया थाना पुलिस को सूचित करंे एवं इस नंबर पर जानकारी दें 7987028776।

Post a Comment

0 Comments