Header Ads Widget

रोटरी क्लब ने जन औषधि दिवस पर जेपीबी गल्र्स स्कूल में.. टीच देम यंग थीम के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित.. माडल स्कूल में हुई ओजस यूथ लब की कार्यशाला आयोजित.. अग्रवाल स्कूल में श्रीमती सरोज को दी गई श्रद्धांजलि..

 रोटरी क्लब ने जन औषधि दिवस पर किए विविध कार्यक्रम आयोजित..

दमोह। रोटरी क्लब द्वारा जन औषधि दिवस पर टीच देम यंग थीम के साथ जेपीबी विद्यालय में जन औषधि केंद्र और अन्य हितधारक जेनेरिक दवाओं के बारे में छात्राओं  को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्राओं के साथ बातचीत की। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ अमित जैन द्वारा छात्राओं को व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वस्थ जीवन जीने के उपाय बताकर छात्राओं की जिज्ञासाओं का निराकरण कर उन्हें जेनेरिक दवाओं का महत्त्व बताया। 

 रोटरी क्लब अध्यक्ष राकेश अहिरवाल ने उपस्थित छात्राओं को कोई भी ड्रग या मेडिसिन या पैक्ड खाद्य सामग्री खरीदते समय लेबल को पढ़ने की सलाह दी एवं पैकेट पर बैच नंबर,निर्माण तिथि एवं एक्सपायरी डेट देखकर ही दवा खरीदने की बात कही एवं खरीदी का बिल दुकानदार से आवश्यक रूप से लेने की सलाह दी। रोटेरियन एवं जनऔषधि केंद्र प्रभारी श्री किशन लाल हुरा एवं पवन गुप्ता ने जेनेरिक दवा एवं ब्रांडेड दवा में अंतर बताते हुए सस्ती दरों पर उपलब्ध जेनेरिक दवा का इस्तेमाल करने की उपयोगिता छात्राओं की बताई। 

इसी तारतम्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता निम्न विषयक जेनेरिक दवाइयां आपको क्यों पसंद करना चाहिए, जन औषधि केंद्र दवाइयों के खर्चे के बढ़ते हुए बोझ को काम करने का एक विकल्प एवं जन औषधि सेवा भी, रोजगार भी पर आयोजित की गई। जिसमें लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार तथा तृतीय पुरस्कार पंद्रह सौ रूपए दिया जाएगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष राकेश अहिरवाल,सचिव संजय जैन अरिहंत,पूर्व क्लब अध्यक्ष किशन लाल हुरा,शुभम अग्रवाल, विशाल जैन, पवन गुप्ता सोनू राजपूत सहित बड़ी संख्या में विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्राओं की उपस्थिति रही है।

माडल स्कूल में हुई ओजस यूथ लब की कार्यशाला आयोजित..

दमोह ।ओजस यूथ क्लब शास. मॉडल विद्यालय में जिला बाल अधिकार मंच के सहयोग से स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ विद्यार्थी विषय बौद्धिक गतिविधियों के तहत नाट्य कार्यशाला हुई ।

पहले दिन दमोह के प्रतिष्ठित वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ मंच के वरिष्ठ सदस्य डा. श्री संजय त्रिवेदी जी का व्याख्यान आयोजित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने बच्चों के लिए दैनिक दिन चर्या व आहारचर्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है  इसलिये सबसे पहले आपको स्वच्छ रहकर विद्यालय की  भी स्वच्छता बनाए रखना है । स्वस्थ आहार लेना चाहिये भोजन में पर्याप्त दालें हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए फल, दूध भी डाइट में शामिल करना चाहिये प्रतिदिन योग की आदत डालें और साथ ही भरपूर नींद लें पढ़ाई को बोझ न समझे कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करें । पढ़ाई के साथ उसके ज्ञान को अपने जीवन में अवश्य उतारे ।  

इसी क्रम में भूतपूर्व प्राचार्या एवं मंच की समन्वयक श्रीमती सुसंस्कृति परिहार ने आनेवाली बोर्ड और वार्षिक परीक्षा में होने वाले तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की ।कार्यक्रम में विद्यालय की कार्यवाहिका प्राचार्या श्री मती निशा असाटी ने किशोरावस्था में होनेवाली विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया और बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का डॉ.त्रिवेदी जी ने व्यवस्थित समाधान किया।

इसी क्रम में दूसरे दिवस नाट्यकला पर सुप्रसिद्ध कलाकार विश्वनाथ पटेल ने नाटक और लोककलाओं पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। इनको सुरक्षित और संरक्षित करना कलाकारों का काम है। नाटक का इतिहास, प्रारंभिक नाटकों और कठपुतली के विकाऊ को बेहतरीन तरह से बच्चों को समझाया।उनके सारी राघवेन्द्र लोधी ने इस अवसर डायलाग डिलेवरी का मनमोहक प्रस्तुति करण किया। 

दोनों दिवस कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य श्रीमती निशा असाटी ,पूर्व प्राचार्य एवं मंच समन्वयक सुसंस्कृति परिहार ने बच्चों को बहुमूल्य जानकारियां भी दीं ।इस अवसर पर मंच के सदस्य कृष्णा पटेल एवं शालेय परिवार के विजय कुमार दुबे,अंजुलता जैन, नीतेश डिम्हा,मुकेश विश्वकर्मा, बी डी राय,विजय चैरसिया, संजय दुबे,मुग्धा उपाध्याय की उपस्थिति रही।दो दिवसीय कार्यशाला का सफल संचालन रामशंकर चैरहा ने किया ।

अग्रवाल स्कूल में श्रीमती सरोज अग्रवाल को दी गई श्रद्धांजलि..

दमोह। डॉ.अग्रवाल उ.मा. विद्यालय के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं अनुराग अग्रवाल की मातेश्वरी श्रीमती सरोज अग्रवाल जी के निधन पर विद्यालय परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 3 मार्च को मध्य रात्रि 11ः30 बजे 84 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था जहां 4 मार्च दिन गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। उनकी शव यात्रा में व्यापारिक संगठन, गायत्री शक्ति पीठ, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज एवं जैन समाज के साथ नगर के अनेक व्यक्ति सम्मिलित रहें। विद्यालय के प्राचार्य मनीष चैरसिया, जोसेफ एंटोनी, सुनील वेजिटेरियन, प्रवीण श्रीवास्तव, पीके पांडे, सुंदर पंड्या आदि ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वे एक बहुत ही सहज, सरल एवं समतावान महिला थी उन्होंने अग्रवाल परिवार के वटवृक्ष को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

Post a Comment

0 Comments