संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कैविनेट मंत्री राहुल सिंह ने किया..
दमोह। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान मे स्टार इलेविन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान स्व. श्री राम भूटयानी की स्मृति में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन में मुख्य आतिथि कैविनेट मंत्री राहुल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सीआईसीएम प्रमुख डॉ.अजय लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, रम्मन खत्री, पवन तिवारी, सतीश तिवारी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
उद्घाटन मैच एनएस हटा क्लब एवं एसएन दमोह क्लब ने जीते। टूर्नामेंट के प्रथम दिन दो मैच खेले गए पहला मैच का मैन ऑफ द मैच प्रशांत मुड़ा को दिया गया। दूसरा मैच एसआरटी क्लब एवं एकता पथरिया के मध्य खेला गया। जिसका मैन ऑफ द मैच प्रशांत को दिया गया।
मैच के निर्णायक राकेश दुबे, आमिर खान, शिवम ठाकुर एवं मंजूर अहमद रहे। टूर्नामेंट आयोजक वसीम राजा ने बताया कि कल दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट आयोजन समिति सहयोग करने वाले सोनू भुट्यानी, फारूख खान, बंटी पठान, दिलीप असाटी, राकेश दुबे, शफीक कुरेशी, महमूद खान, शाहिद खान, आकाश सेन, आसिफ दमोही आदि की उपस्थिति रही।
मप्र जूनियर हॉकी टीम का कैंप जारी, पूर्व विधायक लखन पटेल ने किया परिचय प्राप्त..
दमोह। हॉकी मध्य प्रदेश के द्वारा संचालित सब जूनियर बालिका हॉकी कैंप का आयोजन दमोह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते संपूर्ण मध्यप्रदेश से चयनित बालिकाएं दमोह पहुंच चुकी हैं जहां प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है प्रशिक्षण के उपरांत यह टीम झारखंड के लिए 9 मार्च को रवाना होगी राष्ट्रीय जूनियर हॉकी बालिका मैं अपना प्रतिनिधित्व करेगी।
इस अवसर पर 6मार्च को पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल, बार काउंसलिंग के पूर्व अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, भाजपा नेता रमन खत्री भरत सेन एडवोकेट ने ग्राउंड पहुंचकर बालिकाओं की हौसला अफजाई की।इस अवसर पर वरिष्ठा हॉकी खिलाड़ी हरिशंकर यादव राजेश सालोमन बीडी शर्मा संजय सेन फैयाज खान, विकास जैन, श्याम यादव, फिरोज खान अमित ठाकुर तरुण नामदेव सहित अन्य खिलाड़ी की मौजूदगी रही। महिला खिलाड़ी कोच रैना यादव, सरोज सिंह एवं सचिव ललित नायक की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
0 Comments