Header Ads Widget

तेजगढ़ मैं पंद्रह दिनों तक चले निःशुल्क पुलिस फिजिकल कोचिंग सेंटर का हुआ समापन.. सरकारी सेवाओं मैं चयनित युवाओं का किया सम्मान.. गाजों वाजों और तिरंगे झंडे के साथ भव्य रैली निकाली..

 तेजगढ़ मैं निःशुल्क पुलिस फिजिकल कोचिंग सेंटर का समापन..

दमोह। तेजगढ़ में चल रहे 15 दिवसीय निशुल्क पुलिस कोचिंग सेंटर का हुआ भव्य समापन । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसे सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने गायन किया गया । इसके बाद  देशभक्ति गीत का गायन कर समरीन खान ने माहौल को देशभक्तिमय बना दिया।  प्रातःकाल मे पूरे ग्राम में युवाओं का जाग्रत करने के लिए ग्राम के सरकारी सेवाओं मैं चयनित युवाओं का सम्मान किया गया और गाजों- वाजों और तिरंगे झंडे के साथ एक भव्य रैली निकाली गई। कार्यक्रम मे कोचिंग सेंटर के छात्र ऋषभ विश्वकर्मा एवं आरती रैकवार ने 15 दिन के फिजिकल वर्क व कोचिंग के अनुभव बांटे।

युवा छात्र छात्राओं के लिए स्वर्गीय पंडित विभांशु लकी दीक्षित की स्मृति में निशुल्क पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग एवं कोचिंग सेंटर 15 दिन तक फिजिकल ग्राउंड में 6-15 बजे से 10-00 बजे तक आर्मी पुलिस ट्रेनिंग दी गई जिसमें दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक के जरूरी टिप्स दिए योग से शरीर को हष्ट पुष्ट स्वस्थ के लिए योगाभ्यास करवाया जिस का समापन 5 मार्च को तेजगढ़ के अग्रवाल स्कूल में किया गया । ट्रेनिंग हेतु मास्टर ट्रेनर एवं कोचिंग के लिए अध्यापक शिक्षक मार्गदर्शन दे रहे थे जिसमें सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । 

आमंत्रित अतिथियों मैं गायत्री परिवार से पंकज हर्ष श्रीवास्तव, गर्ग जी और कुलदीप जैन, रामप्रसाद सर, प्रमोद गांगरा, अमोल पटेल, समाज सेवी सचिन मोदी ने उदबोधन दिया। समापन सत्र में सभी अतिथियों को अतिथियों को गणेश भगवान की मूर्ति और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निशुल्क पुलिस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर आयोजन महेन्द्र दीक्षित ने बताया की शिविर के प्रतिभागी युवक युवतियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले प्रतिभागियों का सम्मानित किया गया अब आगामी समय मैं दूसरे चरण मैं 16 मई से आर्मी, एयरफोर्स सीआरपीएफ, की फिजिकल ट्रेनिंग होगी। 

कार्यक्रम में घनश्याम ठाकुर, दीपचंद सिंघई, सचिन मोदी, गुड्डा मासाब, गौरी शोएब पठान, धनकुमार विश्वकर्मा, अमित कोष्टी, शांतनु दुबे, कमलेश मराठा, जय कोष्टी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आनंद जैन एवं महेंद्र दीक्षित ने किया। आभार प्रदर्शन मनोहर सिंह शिक्षक ने किया।

Post a Comment

0 Comments