कलेक्टर पहुचे एमएलबी और जेपीबी स्कूल..
दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी ने बताया कि जिला अस्पताल के एक्सटेंशन के रूप में अभी ओबीसी छात्रावास को उपयोग किया जा रहा हैं जिसमें 100 बेड हैं जिसे कोविड केयर सेंटर के रूप मे विकसित कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा अभी एक ओर कोविड केयर सेंटर के रूप मे 100 बेड की बिल्डिंग को विकसित करना चाहते है ताकि मरीजों को जगह मिल सके और जिला अस्पताल के जिन मरीजों को जल्दी डिस्चार्ज किया जा सकता हैं उन्हे कुछ दिनों के लिए कोविड केयर सेंटर में रखा जा सकेगा, जिसके लिए अभी दो बिल्डिंग जेपीबी स्कूल और एमएलबी स्कूल देखी गई है इनमें किसी एक बिल्डिंग को सर्च करके फाइनल रूप देकर 100 बेड का कोविड केयर सेंटर विकसित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री राठी आज शाम जेपीबी स्कूल और एमएलबी स्कूल के छात्रावासों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी और सिविल सर्जन डाँ ममता तिमोरी, जिला शिक्षा अधिकारी हरि नेमा एवं पीपी सिंह, डाँ सचिन मलैया के साथ निरीक्षण कर इस सबंध में विस्तार से चर्चा की गई। दोनो भवनों में सभी तरह की व्यवस्थाओं के मद्देनजर यहां निरीक्षण किया गया, इसमें एमएलबी स्कूल जिला चिकित्सालय से लगा होने से अधिक सुविधाजनक प्राथमिक तौर पर माना गया।
बटियागढ में भर्ती मरीजों का उपचार प्रारंभ..
दमोह। बटियागढ़ कोविड केयर सेंटर में आज से मरीजो का उपचार प्रारंभ हो गया हैं। केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो का सीएचसी बटियागढ़ में बीएमओ के कुशल निदेशन में स्वास्थ्य टीम एवं एम एच क्लब के सहयोग से उपचार किया जा रहा, जिसका फायदा बटियागढ़ सहित आस पास के ग्रामीणों को मिलना शुरू हो गया जिससे क्षेत्र में इस महामारी में खुशी का माहोल निर्मित हो रहा।
सर्मथन मूल्य पर खरीदी व्यवस्थित करने के निर्देश..
दमोह। समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूँ खरीदी में परिवहन लंबित न रहे। परिवहन में कही भी समस्या हो तो बतायें, त्वरित निराकरण किया जायेगा। इस आशय के निर्देश आज कलेक्टर तरूण राठी ने साप्ताहिक समीक्षा के दौरान दिए। उन्होंने कहा सभी सबंधित अधिकारी बनाये गयें ग्रुप में है, कोई भी समस्या आये त्वरित निपटारा करें, अन्यथा सबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाने पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। कही से भी बारदाने की शिकयात पर सबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में कलेक्टर श्री राठी ने साफ तौर पर कहा खदीदी व्यवस्थित शांति-पूर्वक चलती रहे, व्यवधान न हो अन्यथा सबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सायलो के जबेरा और तेदूंखेडा के केन्द्रों को रिशिड्यूल करने के निर्देश दिए गये।
कलेक्टर श्री राठी ने पीएम गरीब कल्याण योजना के सबंध में कहा मई-जून का खाद्यान्न तय टाइम लाईन में बट जायें। यह भी साफ तौर पर कहा खाद्यान्न परिवहन में जो ठेकेदार काम नही कर रहा हो, पैनाल्टी लगाओं, ट्रक की व्यवस्था उनके द्वारा कार्रवाई जायेगी। बैठक में खाद्य, सहकारिता सहित सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही बैठक में परिवहन ठेकेदार भी मौजूद रहे।
0 Comments