Header Ads Widget

कोरोना काल में दमोह के दमदार.. जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिए महावीर जयंती एवं समाजसेवी स्व.सुमित सेठ की स्मृति में परिजनों ने.. 51 हजार रूपये राशि का चेक रोटरी क्लब के एकाउंट में जमा कराया..

 स्व.सुमित सेठ की स्मृति में 51 हजार की राशि प्रदान की

दमोह। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग सभी लड़ रहे हैं इसी कड़ी में युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने एक मुहिम चलायी थी जिस मे आम जन और सभी समाज सेवी लोगों से जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाऐं के लिये रोटरी क्लब के एकाउंट में दान करने की अपील की है। इसी में समाजसेवी और प्रतिष्ठित सेठ परिवार के प्रभात सेठ के द्वारा रोटरी क्लब के एकाउंट में 51 हजार रूपए की राशि भगवान महावीर की जयंती और अपने स्वर्गवासी पिता स्व. सुमित सेठ की स्मृति में दान किये। 

प्रभात सेठ ने बताया कि वह निरंतर विभिन्न अवसरों पर इस प्रकार अपना कर्त्तव्य निभाने का प्रयास करते हैं, वर्तमान में भी जब मैंने देखा कि सिद्धार्थ मलैया ने यह मुहिम शुरू की है तब मुझे मेरे मन में भी यह भाव आये कि मुझे भी इस मुहिम में अपना सहयोग अंश देना चाहिए, मेरे परिवार के सभी वरिष्ठ जनों ने भी इस तरह सेवा करने के लिये प्रेरित किया इसलिये मैंने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक और मेरे पिता स्व.सुमित सेठ जी की स्मृति में मैंने 51 हजार रूपए की राशि रोटरी क्लब के एकाउंट में जमा कर सहयोग किया है। 
मुहिम के पुरोधा युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी हम सभी के हौसलों को कम नहीं कर सकती हम इससे लड़ेगे और जीतेंगे, मुहिम शुरू करने का मुख्य कारण एक ही था कि दमोह के लिये दमोह के लोग ही प्रयास करें, यदि सभी इस मुहिम का हिस्सा बने यह मेरा प्रयास है, सहयोग 21 रूपये हो या 21 लाख दोनों महत्त्व एक समान है, क्योंकि सहयोग की राशि नहीं भावना महत्वपूर्ण होती है, इसी तरह और भी दमोह के लोग हैं।

Post a Comment

0 Comments