मध्यप्रदेश में ऑनलाइन क्लास संचालन 1 मई से बंद..
भोपाल। पिछले साल कोविड-19 संक्रमण काल में स्कूली बच्चों की पढ़ाई को निमित्त जारी रखने के लिए मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संस्थान द्वारा सभी शासकीय स्कूलों के अलावा निजी विद्यालयों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने के आदेश जारी किए गए थे। जिन को संशोधित करते हुए अब 1 मई से 31 मई तक 10वीं 12वीं को छोड़कर शेष अन्य सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई को स्थगित कर दिया गया है।
लोक शिक्षण आयुक्त द्वारा 27 अप्रैल को जारी आदेश में मध्यप्रदेश में लाइव ऑनलाइन पढ़ाई को बंद करने के सभी शासकीय शासकीय स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं 1 मई से 21 मई तक के लिए फिलहाल यह आदेश दिया गया है वही बोर्ड क्लास से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं अभी नहीं होने की वजह से इन दोनों के लाखों की लाइव ऑनलाइन पढ़ाई पूर्व की तरह जारी रहेगी।
इस आदेश को 1 महीने की ऑनलाइन गर्मी की छुट्टियां भी कहा जा सकता है। लेकिन इससे प्रदेश के वह हजारों लाखों बच्चे निराश होंगे जो कोरोना संक्रमण काल में अपने घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए आगामी कक्षाओं की तैयारियां करने की मंशा बनाए हुए थे। ऑन लाइन पढ़ाई बंद हो जाने बच्चों के पास आप मोबाइल वीडियो गेम जैसे विकल्प ही बस्ती नजर आ रहे हैं।
0 Comments