Header Ads Widget

मई के सातवें दिन 144 नए पाजेटिव केस मिले.. तेन्दूखेड़ा में 5 क्लिनिकों पर जांच के बाद कार्यवाही, एक किराना दुकान भी सील की गई.. इधर होम आइसोलेशन में रहकर 38 लोगों ने तथा बटियागढ कोविड केयर सेंटर से 04 योद्धाओ ने जीती कोरोना से जंग..

 मई के सातवें दिन भी कोरोना मरीजों का शतक.. 

दमोह। मई के सातवें दिन भी कोरोना मरीजों ने शतक लगाया है। आज सामने आए 144 केसों को मिलाकर टोटल पाजेटिव केस 7177 हो गए है। इनमें से 4700 से अधिक मरीज कोरोना की जंग भी जीत चुके है। आज भी 38 होम आईसालेट मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए है। वहीं बटियागढ़ कोविड केयर सेंटर से चार मरीजोें ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है।  इधर तेन्दूखेड़ा में 5 क्लिनिकों पर जांच के बाद कार्यवाही की गई है।

तेन्दूखेड़ा में 5 क्लिनिकों पर जांच के बाद कार्यवाही.. 

दमोह। कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत तहसील तेंदूखेड़ा में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अंजलि द्विवेदी, तहसीलदार मोनिका बाघमारे, थाना प्रभारी सुषमा एवं  मेडिकल की टीम द्वारा 5 क्लिनिकों की जांच कर कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 3 क्लिनिकों में डिग्री लाइसेंस नही होने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नही होने से बंद कराया गया । प्राइवेट क्लिनिक में कमला प्रसाद अहिरवार सहजपुर 27 मील,  एमएस ठाकुर वार्ड 9,  जितेंद्र भदौरिया खाकरिया रोड  को बंद कराया गया और एक दर्जन क्लिनिक पर जांच करके कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने तथा उचित दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान 10  बिना मास्क के व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई और एक किराना दुकान भी सील की गई। 

बटियागढ कोविड केयर सेंटर से 04 योद्धाओ ने जीती..

दमोह। बटियागढ कोविड केयर सेन्टर में आज चार लोगो ने जीती कोरोना से जंग। इस अवसर पर मेडिकल स्टाफ एव बी एम ओ ने स्वस्थ हुए लोगो को स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं देते उन्हें घर के लिए बिदा किया। स्वस्थ हुए लोगो ने बताया यहां पर सभी लोगों ने मेहनत करके हम लोगों को नया जीवन दिया है, यहां पर सभी व्यवस्था अच्छी है, खाना, चाय, नास्ता घर जैसा मिल रहा है, यहां का माहौल भी घर जैसा है। स्टाफ के द्वारा मरीजो की बहुत अच्छी देख भाल की जा रही है, हम लोगो की भगवान से यही प्रार्थना है, इन्हें सुरक्षित रखें। डाँ बागरी ने बताया अभी तक 65-70 कोविड के मरीज भर्ती हुये थे जिनमे से 22 मरीज को बटियागढ कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं और सभी मरीज स्वस्थ्य हैं।  इस अवसर पर डॉ महेश लोधी, सीएचओ नसरीन खान, संगीता लोधी, देवेन्द्र सिंह, सहित मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी रही। 

होम आइसोलेशन में रहकर 38 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..दमोह। होम आइसोलेशन से कोविड संक्रमित तेजी से हो रहे है स्वस्थ, इसीलिए घर पर रहकर ही कोविड संक्रमण से बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने आम लोगों से अपील है कि सुरक्षित रहने के लिए केवल और केवल घर पर रहे। उन्होंने कहा जब रोगी घर पर रहकर स्वस्थ हो रहे है तो हम क्यों नहीं घर पर रह सकते है। मानवीय जीवन की सुरक्षा के लिए यह करना हो होगा अन्यथा कोविड का खतरा बना ही रहेगा। व्यवहार में अपनाकर खुद की परिवार की सुरक्षा में सहयोग करें। प्राणायाम योग करें, मन में निराशा के भाव जागृत नहीं होने दें। मोटीवेट होते रहे, स्वस्थ होने के सकारात्मक भाव बेहद कारगर है एवं नियमित रूप से दवाई खाने और सभी जरूरी सावधानी बरतने से होम आइसोलेशन से कोविड संक्रमित 38 मरीज बीते दो दिन में स्वस्थ्य हुए, इनमें अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर तथा होम आइसोलेट मरीज शामिल है।

मई के सातवें दिन 144 नए पाजेटिव केस मिले.. आज 144 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें बजरिया वार्ड नं 07 से 01, सिविल वार्ड से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, खमरिया से 01, कुम्हारी से 02, किन्द्रहो से 03, बकेनी से 01, सासा से 01, पिपरिया से 01, बिलवारी मुहल्ला दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, बटियागढ से 01, विवेकानंद कॉलोनी दमोह से 01, आमचैपरा से 01, देवडोंगरा से 01, पथरिया से 26, बोतराई से 04, बांसाकला से 03,  नदंरई से 10, मिरजापुर से 01, सूखा से 02, सगोनी से 01, खिरिया से 01, नरसिंहगढ से 02, दमोह से 19, लोकू से 01, समन्ना से 01, पुरापायरा से 01, हटा से 11, तेदूखेडा से 10, खेजरा से 01, झागरी से 01, डोडंलखेडी से 01, ढिगसर से 01, अभाना से 02, बम्होरी से 02, टीला से 03, नोरू से 01, सतपारा से 02, बेलखेडी से 01, भाटखमरिया से 01, जबेरा से 06, राजाबंदी से 02, पटेरा से 01, तेजगढ से 01, उमरिया से 01, इमलिया से 01, रजपुरा से 01, बोरीकला से 01, जमुनिया से 01, रसीलपुर से 01 शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments