Header Ads Widget

मास्क नहीं लगाने वाले 1939 के विरूद्ध कार्रवाई.. 30 लोगों को हटा और पथरिया में खुली जेल भेजा.. इधर विधायक अजय टंडन ने पत्रकारो को कोरोना से बचाव सामग्री भेंट की.. नगरपालिका करा रही है कोविड-19 सेंटर, कंटेनमेंट जोन व अस्पतालों मे सैनिटाइजेशन..

मास्क नहीं लगाने वाले 1939 के विरूद्ध कार्रवाई.. 

दमोह। कलेक्टर श्री तरूण राठी के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 1939 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 02 लाख 43 हजार 500 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 496, हटा में 199, पथरिया में 375, तेंदूखेड़ा 289, बटियागढ़ में 186, पटेरा में 166 तथा जबेरा में 228 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नियम विरूद्ध दुकान खोलने वाले, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 167 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। इसमें दमोह 93, हटा में 21, पथरिया में 09 और तेन्दूखेड़ा के 10, बटियागढ़ में 07, पटेरा में 09 तथा जबेरा में 18 व्यक्ति शामिल है। इसी प्रकार खुली जेल संबंधी कार्रवाई हटा, पथरिया और बटियागढ़ में की गई है। हटा में 14, पथरिया में 15 और बटियागढ़ में 01 व्यक्तियों को खुली जेल में भेजा गया। 08 प्रकरणों में 188 के तहत कार्रवाई की गई। नियम विरूद्ध आयोजन पर तेन्दूखेड़ा में एक कार्रवाई की गई जिसमें 6 व्यक्तियों को अस्थायी जेल भेजा गया।

विधायक अजय टंडन ने पत्रकारो को वितरित किये मास्क, सेनिटाइजर एवं ग्लब्स..

दमोह। कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोनाकाल में भी बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी कर रहे कोरोना वरियर्स पत्रकार बंधुओ को विधायक अजय टंडन ने अपने आवास पर बुलाकर मास्क, सेनिटाइजर्स एवं हेंड ग्लब्स को वितरित किए। 

उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के मीडियाकर्मी ही अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं आमजनता को दे रहें है जो सराहनीय है उनके सहयोग से ही कई व्यक्तियों की जाने बचाई जा चुकी है। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, बृजेश पटेल, अनिल जैन, अजय जाटव, शानु जुनेजा सहित अनेक कांगे्रस जनों की उपस्थिति रही।

नगरपालिका करा रही है कोविड-19 सेंटर कंटेनमेंट जोन व अस्पतालों मे सैनिटाइजेशन

दमोह। कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु शहर के समस्त कोविड-19 सेंटर कंटेनमेंट जोन जिला अस्पताल निजी अस्पतालों प्राइवेट अस्पतालों के आसपास प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान नगर पालिका द्वारा शुरुआत से ही सैनिटाइजेशन का करार प्रारंभ कर दिया गया था नगर के अधिकतम वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है और लगातार जारी है कंटेनमेंट जोन मिनी कंटेनमेंट जोन मेगा कंटेनमेंट जोन पॉजिटिव मरीज का घर इन स्थानों पर प्रत्येक दिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है इससे संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलेगी एवं नपा कर्मियों द्वारा पॉजिटिव मरीज के घर-घर जाकर मेडिकल किट का भी वितरण किया जा रहा है जो कि लगातार जारी है। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशांत शुक्ला ने सभी जिले वासियो से अपील करते हुये कहा कोविड की गाईड लाइन का पालन करने, मास्क का उपयोग करने, लगातार हाथों थोते रहने का आग्रह किया हैं।

Post a Comment

0 Comments