Header Ads Widget

दमोह के दमदार.. नवनिर्वाचत विधायक अजय टंडन ने जिला अस्पताल को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए.. युवाओ ने किया नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत.. इधर गरीब नवाज फाउंडेशन के जरिए 100 से अधिक परिवारों को किया गया खाद्यान्न वितरण..

 नवनिर्वाचत विधायक अजय टंडन ने जिला अस्पताल को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए.. 

दमोह। कोरोना जैसी महामारी से जहां कई परिवारो ने आक्सीजन की कमी के चलते अपनो को खो दिया है आमजन जीवन बुरी तरह प्रभावित है ऐसे में नवनिर्वाचित दमोह विधायक व्यक्तिगत रूप से दो आक्सीजन कंसंट्रेटर जिला चिकित्सालय को दान देते हुए कहा कि उनके पास अभी किसी भी प्रकार विधायक निधि न ही कोई तन्खवाह है उनकी और से यह भरपुर कोशिश है आम जन की सेवा किसी न किसी माध्यम से कर सकूं।

इस अवसर पर गजेन्द्र चौबे, तेजीराम रोहित, भूपेन्द्र आजमानी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशतोष शर्मा, अजय सरवरिया, अनिल जैन, आयुष दुबे, अजय जाटव के साथ अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

युवाओ ने किया नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत

दमोह। उपचुनाव में नगर के समस्त वार्डो के युवाओं जिन्होंने पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया था उन्होंने रोमांचकारी चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की पुत्री पारूल टंडन के साथ प्रचार किया था उनके विधायक बनते ही कोरोना काल को देखते जीत का जश्न न मनाते हुए उनके घर पहुंचकर विधायक अजय टंडन को बधाईया दी।

इस अवसर पर साक्षी राय, रजनी राय, आकांक्षा अठ्या, रिया राय, रश्मि यादव, रक्षा राय, नीतेश मोटवानी, भविष्य सेन, पारूल राय, यश राय, अभय राजपूत, राहुल चैधरी, विकास पारोचे, मोनू राय ने फूलमालाओं एवं पुष्पगुच्छ देकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर विधायक अजय टंडन ने कहा बच्चों का यह स्नेह उमंग यह बताता है कि युवाओं के लिए उनके किये गये कार्यो में इनका भविष्य सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। जिसका वह अक्षरशः पालन करेंगें।

गरीब नवाज फाउंडेशन के जरिए 100 से अधिक परिवारों को खाद्यान्न वितरण..

दमोह गरीब नवाज फाउंडेशन के सदस्यों ने आज 100 से अधिक परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया जिसमें 10 किलो चावल की थैली 1 किलो तेल 1 किलो दाल 1 किलो शक्कर चाय पत्ती एवं सिमैया शामिल है जिन गरीबों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री नहीं मिली उन्हें नगद राशि देकर मदद की गई

 आपको बता दें कि मरहूम हाजी अब्दुल गनी खान साहब ने 3 साल पहले गरीब नवाज फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद की शुरुआत की थी बीते वर्ष कोरोना काल में उनका इंतकाल हो गया अब वह हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके परिवार के लोगों एवं फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा गरीबों की मदद का सिलसिले जारी है और सभी की कोशिश है आगे भी यह सिलसिला चलता रहे फाउंडेशन के सदस्यों ने रमजान माह में ही गरीबों की मदद की शुरुआत की गई थी इस वर्ष भी रमजान माह के चलते खाद्यान्न का वितरण किया गया है फाउंडेशन के माध्यम से ऐसे परिवारों की मदद की जाती है जिन परिवारों में कमाने वाला कोई नहीं है या जो लोग मोहताज एवं अत्याधिक गरीब हैं

 फाउंडेशन के सदस्य हाजी जहीर खान साहब ने कहा कि सभी समाजों में गरीब एवं आर्थिक रूप से संपन्न परिवार हैं यह संकट का समय है कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के कारण सभी के कामकाज बंद पड़े हैं ऐसे समय जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न हैं वह अपने समाज के गरीब परिवारों की जितनी भी मदद बन सके मदद करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुंह पर मास्क लगाकर रखें घर पर रहें सुरक्षित रहें इस अवसर पर हाजी यूनुस खान साहब सकील मिस्त्री माबूद भाई फॉरेस्ट समीर खान इंजीनियर आरिफ खान इंजीनियर अशफाक खान  विटनरी अब्दुल वाहिद खान मास्टर अमजद खान आदि अनेक जनों का सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments